* अल्लीपुर गांव में सफाई व्यवस्था एवं सड़क निर्माण मांग को लेकर बी डी ओ को ज्ञापन प्रेषित किया,
* विकास मांगों को लेकर बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन द्वारा गांव गांव से उठाई जा रही आवाज,
* B M K U के बैनर तले कासगंज में किसानों ने गांधी जी के विचारों को आत्मसात कर चलने का संकल्प लिया,
कासगंज,आज़ दिनांक 18/05/2023 को बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के ग्राम अध्यक्ष अल्लीपुर सुरेश वर्मा द्वारा ग्राम विकास अधिकारी कासगंज महोदय को ज्ञापन कर अल्लीपुर तिलसई कलां ग्रामपंचायत में सफाई व्यवस्था एवं सड़क निर्माण मांग को लेकर मांग उठाई वर्षों से उपेक्षित सड़क निर्माण व सफाई व्यवस्था से ग्राम वासियों को निरंतर दिक्कतों से रुबरू होना पड़ रहा है बी डी ओ कासगंज महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह शीघ्र ही गांव में टीम भेज समस्याओं का समाधान करायेगे, मुख्य रूप से मौजूद जिलाध्यक्ष अनार सिंह वर्मा ने बताया कि बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन कासगंज के ग्राम ग्राम के विकास मांगों को गांधी जी के विचारों को आत्मसात कर संकल्पित है और निरन्तर आवाज उठाएं हुए हैं 30 मार्च 23 रामनवमीं से अनिश्चितकालीन धरना ग्राम ढिलावली की विकास मांगों को लेकर चल रहा है अहिंसात्मक तरीके से संघर्ष जारी रहेगा ज्ञापन प्रेषित करने वाले बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के जिला संरक्षक, डॉ हुकुम सिंह,अल्लीपुर प्रधान पुत्र भूपेंद्र प्रताप सिंह,अतिंदर लोधी, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे