स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
मुख्य विकास अधिकारी ने गंगा किनारे श्रमदान कर ग्रामवासियों को जागरूक कर किया उत्साहवर्धन।
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सोमवार को विकास खण्ड सोरों की गंगा किनारे स्थित ग्राम पंचायत चंदपुरा गउपुरा में जागरूकता रैली और सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वयं अपने अधीनस्थों के साथ श्रमदान कर अन्य सभी ग्रामवासियों को गांव में स्वच्छता बनाये रखने के लिये जागरूक कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। गंगा ग्राम स्वच्छता अभियान 01 मई से 15 मई 2023 तक चलाया गया। जिसका आज समापन हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामवासियों को गंगा को स्वच्छ रखने का प्रण दिलाते हुये पर्यावरण तथा गंगा की निर्मल धारा कोे स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिये अपने घरों के आसपास और गंगा किनारे गंदगी न फैलाने तथा सफाई सुथराई बनाये रखने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि मच्छरों और बीमारियों से बचाव के लिये गंदा पानी जमा न होने दें। कूड़ा, झाड़ियां हटाते रहें। अपने खानपान और रहन सहन में भी साफ सफाई बनाये पर विशेष ध्यान दें।
ग्राम पंचायत में गंगा की स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता, रैली, श्रमदान का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अच्छा निबंध लिखने वाले बच्चों तथा गंगा ग्राम चंदपुरा गउपुरा, मानपुर नगरिया, दतलाना आदि के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत सोरों, यूनीसेफ से सोनल जी, प्रदीप श्रीवास्तव, मण्डलीय कंसल्टेंट अवनीश कुमार, जिला कंसल्टेंट विजय शर्मा, अनीस अहमद, शिक्षक महावीर सिंह, सचिव सुरजीत सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
------------
आईटीआई परिसर में रोजगार व अप्रेंटिस मेला 20 मई को।
कासगंज: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-आईटीआई किसरौली कासगंज में रोजगार एवं अप्रेंटिस मेले का आयोजन 20 मई 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से किया जायेगा। मेले में टाटा मोटर्स पंतनगर कं0 द्वारा फिटर, मोटर व्हीकल, टनल, मशीनिष्ट, ग्राइण्डर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वायरमैन, इलैक्ट्रानिक मैकेनिक व्यवसाय में 18 से 23 वर्ष के आईटीआई एवं इंटर पास युवाओं को साक्षात्कार के आधार पर चयन कर रोजगार से जोड़ा जायेगा।
आईटीआई प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों उनकी छाया प्रतियों तथा चार फोटो लेकर आईटीआई परिसर कासगंज में आयोजित रोजगार व अप्रेंटिस मेले में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर रोजगार पाने का लाभ उठायें।
-----------
दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी के लिये शीघ्र करें आवेदन।
कासगंज: जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने बताया कि जनपद के करेक्टिव सर्जरी के इच्छुक ऐसे दिव्यांग बच्चे जिनकी उम्र 0 से 18 वर्ष तक है और कॉक्लियर इम्पलांट/करेक्टिव सर्जरी कराना चाहते हैं। ऐसे बच्चों के अभिभावक लाभार्थी दिव्यांग बच्चे के आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र और फोटो विकास भवन के कक्ष संख्या 13 में स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में शीघ्र जमा कर दें। जिससे उनका शीघ्र परीक्षण कराकर करेक्टिव सर्जरी कराई जा सके।
-------------