कासगंज।
पार्टी हाईकमान के निर्देश पर सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के बैनरतले निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए शहर में बाइक रैली निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान भाजपाइयों ने भाजपा प्रत्याशी मीना माहेश्वरी के लिए वोट की अपील की।
बाइक रैली युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार के नेतृत्व में शहर के सोरों रोड स्थित बारह पत्थर मैदान से निकाली गई। बाइक रैली को जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सुनील वार्ष्णेय, नीरज शर्मा, राजवीर भल्ला, राजेंद्र बौहरे, डा. बीड़ी राणा, शिव कुमार भारद्वाज, बॉबी कश्यप, यशवीर राजपूत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बारह पत्थर से शुरु होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए नदरई गेट मालगोदाम चौराहा के समीप स्थित भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर पहुंचकर संपंन हुई। इस दौरान जिला प्रभारी समेत अन्य भाजपाइयों ने भाजपा प्रत्याशी मीना माहेश्वरी के लिए 11 मई को होने वाले मतदान में वोट देने की अपील की। इस दौरान जितेंद्र वाष्र्णेय, शरद गुप्ता, बबलू ठाकुर, मनोज शर्मा, डा. एएम राठी , केके सक्सेना, प्रशांत राजपूत, राजू चौहान, मुकेश राजपूत, यतेंद्र गौतम, अंशुल अग्रवाल, संजीव गिहार, कपिल राजपूत, प्रमोद पाल, हृदेश गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, अंचित विजय, प्रशांत भारद्वाज, शिवेन्द्र बोहरे, चिंकू पंडित, अंकुल प्रजापति, विक्की भारद्वाज, आशुतोष, विनम्र, हर्षित शर्मा, विकल अग्रवाल, पवन यादव, राजीव यादव, अंकित, सुमित कुमार, दिनेश भास्कर, पवन लोधी, करन, अजय मैसी, सुनील शर्मा, राहुल सिंह मौजूद रहे।