मई दिवस के अवसर पर हुआ बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन का विस्तार - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

मई दिवस के अवसर पर हुआ बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन का विस्तार

 ★ ग्राम ढिलावली में मनाया गया मई दिवस

★ मई दिवस के अवसर पर हुआ बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन का विस्तार

★ बीएमकेयू के पदाधिकारियों ने लिया ग्राम विकास के लिए संघर्ष का संकल्प।


बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन ने आज अपना मई दिवस कासगंज के ढिलावली अमरपुर गाँव में मनाया। मई दिवस पर बीएमकेयू ने अपना संगठन विस्तार करते हुए जिले के अन्य गाँवों के लोगों को संगठन सदस्य बनाया तथा उन्हें पदभार ग्रहण कराया।

मई दिवस की महत्ता को दर्शाते हुए धरना स्थल पर आकर्षक पोस्टर लगाए गए जिनमें मेहनतकशों के संघर्षों और जीतों को प्रकट किया गया था। इस अवसर पर बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मई दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला।

बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक प्रकाश ने कहा कि एक मई, 1886 को अमरीका के शिकागो शहर में मजदूरों ने जिस आठ घण्टे काम, आठ घण्टे आराम और आठ घण्टे मनोरंजन की मांग की, बाद में वह पूरी दुनिया के मजदूरों की माँग बन गई। यद्यपि मई-दिवस आंदोलन के दौरान कई मजदूर नेता शहीद भी हुए लेकिन उनकी शहादत में बहा लाल रक्त पूरी दुनिया के किसानों का लाल झंडा बन गया। बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन इस संघर्ष को याद करते हुए मजदूरों, बेरोजगारों और किसानों के संघर्ष को जारी रखेगा!

बीएमकेयू के राष्ट्रीय महासचिव रमेश चन्द्र विद्रोही ने मजदूर किसान, बेरोजगारों की एकजुटता से व्यवस्था परिवर्तन की संभावना पर प्रकाश डाला। उन्होंने रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान सभी जनेकजुटता से संभव है।

      बीएमकेयू के राष्ट्रीय संयोजक डॉ किशोर सिंह ने संगठन निर्माण की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन का आज जो विस्तार हुआ है वह आगे भी जारी रहेगा और इससे गाँव-समाज की सारी समस्याएं हल होंगी।

         संगठन के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा पूरे प्रदेश में गाँवों की हो रही उपेक्षा की।मिसाल है ग्राम ढिलावली अमरउर का यह धरना!

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनार सिंह वर्मा, अनिल सिंह, हुकुम सिंह, सुशील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, तुलसी कुमार, लक्ष्मी नारायण, पाती राम, हुलासी राम, अमर सिंह, नेम सिंह, राजेश, राहुल, सतेंद्र सहित दूसरे गाँवों के लोगों ने भी अपने विचार रखे।

Post Top Ad