जनपद कासगंज
नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन–2023 को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान द्वारा मय फोर्स कोतवाली कासगंज क्षेत्रांन्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च , मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की अपील की।
दिनाँक 05.05.2023 को आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कासगंज के साथ मैं फोर्स मुख्य बाजार व मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर पैदल गश्त किया गया एवं भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । साथ ही लाउड हेलर के माध्यम से बिना किसी दबाव के,निष्पक्षपूर्ण तरीके मतदान करने की अपील की व आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई ।
इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि बनाए हुए है।
इसके साथ ही ये भी स्पष्ट किया गया कि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के यात्रा या रैली नहीं निकालेगा । अगर ऐसा करके माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।