कासगंज: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये आज दूसरे दिन भी बीएवी इंटर कालेज सोरों रोड कासगंज में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। आज निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे कार्मिको के लिये कल 6 मई को अंतिम अवसर दिया गया है कि वह कल उपस्थित हो अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर ले।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन कार्मिक सचिन उक्त स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि अनुपस्थित कार्मिक 6 मई 2023 को अनिवार्यरूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनके विरूद्व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के साथ ही कड़ी विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।