पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में
दिनांक 07.05.2023 को थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त झम्मन लाल पुत्र देवकी नन्दन नि0 ग्राम अल्लीपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज को ग्राम अल्लीपुर से आगे एटा रोड पर बने कमरे के आगे अवैध देशी शराब बेचते हुये गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कब्जे से कुल 19 पउआ देशी शराब के बरामद हुये । अभियुक्त झम्मन लाल उपरोक्त की गिरफ्तारी व आधार पर थाना अमांपुर पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया । अग्रिम आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है ।