*कासगंज - थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस ने एक आरोपी दबोचा*
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी पटियाली दीपकुमार पन्त के नेतृत्व में थाना सि0पुर वैश्य पुलिस द्वारा दिनांक 18/19.05.2023 की रात्रि चैकिंग के दौरान ग्राम रसूलपुर अरोरा तिराहा म्याऊ छितैरा रोड से एक अभि0 अहमद पुत्र शाहिद नि0 मौहल्ला मुगल थाना सहावर जनपद कासगंज को समय करीब रात्रि 01.00 बजे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की । जिसके कब्जे से 50 किग्रा0 नील गाय का मांस व 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया तथा अभि0गण 1. इजहार पुत्र गुड्डू नि0 मौहल्ला मुगल थाना सहावर जनपद कासगंज 2. नूरआलम पुत्र चमन 3. भुल्ली पुत्र नामालूम नि0गण मौहल्ला झण्डा थाना सहावर जनपद कासगंज भागने मे सफल रहे । जिसके सम्बन्ध मे थाना सि0पुर वैश्य पर मुकद्दमा पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*एक बांछित बलात्कारी चढ़ा थाना ढोलना पुलिस की गिरफ्त में ।*
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 19.05.2023 को थाना ढोलना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म में वांछित अपराधी धारा सिंह पुत्र पप्पू उर्फ राजेन्द्र सिंह निवासी छावनी थाना ढोलना जनपद कासगंज को हजारा नहर पुल के पास से समय करीब 09.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही जा रही है ।
*थाना गंजडुंडवारा पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों पर वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 21.04.2023 को थाना गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त श्रीनिवास पुत्र रमेश निवासी ग्राम नवादा थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज को संबंधित धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर अभियुक्त के घर ग्राम नवादा से समय करीब 5.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।