8 मई 2023
नगर निकाय निर्वाचन हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद कासंगज हेतु नामित प्रेक्षक ने मण्डी समिति व तहसील कासगंज/सहावर क्षेत्र में भ्रमण कर पोलिंग बूथों की व्यवस्थाओं एवं संवेदनशीलता का लिया जायजा।
कासगंजः नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा श्री गौरव वर्मा विशेष सचिव, राज्य कर विभाग, उ0प्र0 शासन को जनपद कासगंज के लिये निर्वाचन प्रेक्षक नामित किया गया है।
निर्वाचन प्रेक्षक गौरव वर्मा ने आज कृषि उत्पादन मण्डी समिति, अमांपुर रोड, कासगंज का गहन निरीक्षण किया। मण्डी समिति से ही मतदान के लिये समस्त पोलिंग पार्टियां निर्धारित वाहनों से पोलिंग बूथों के लिये रवाना होंगी और यहीं वापस आकर मतपेटिकायें व निर्वाचन लेखा सामग्री जमा करेंगी। जिन्हें स्ट्रांगरूम में रखा जायेगा। मण्डी समिति में ही 13 मई 2023 को मतगणना भी कराई जायेगी। प्रेक्षक ने समस्त व्यवस्थाओं को देखा तथा निर्देश दिये कि बैरीकेटिंग एवं समस्त व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जायें।
तत्पश्चात् जनपद की तहसील सहावर के नगर पंचायत सहावर, अंमापुर, बिलराम तथा तहसील कासगंज के नगर पालिका परिषद कासगंज व सोरों क्षेत्र में भ्रमण कर पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों एवं मतदाताओं के लिये उपलब्ध कराई गई समस्त व्यवस्थाओं का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।
नगर पंचायत अमांपुर, ब्लाक संसाधन केन्द्र एवं प्राथमिक विद्यालयों मंे बनाये गये पोलिंग बूथों नगर पंचायत बिलराम के सरदार भगत सिंह जूनियर हाई स्कूल व प्राथमिक पाठशाला आदि का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चैक किया तथा निर्देश दिये कि मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टियों एवं मतदाताओं के लिये मानकों के अनुसार सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाये। बैरीकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये। कहीं भी कोई कमी न रहे। विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं के लिये रैम्प के अलावा पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था, बैरीकेटिंग, पेयजल, शौचालय, विद्युत, प्रकाश, फर्नीचर एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को चौक किया।
प्रेक्षक द्वारा सहित क्षेत्र के समस्त पोलिंग बूथों तक आने जाने का रास्ता, पोलिंग पार्टियों के ठहरने और मतदान कराने की व्यवस्था, मतदान दिवस पर मतदाताओं को वोट डालने, मतदान कार्मिकों के बैठने, मतपेटिकायें रखने, रूट चार्ट तथा क्षेत्र की संवेदनशीलता का भी मौके पर जायजा लिया। अधिकांश पोलिंग बूथों पर समस्त व्यवस्थायें चुस्तदुरूस्त पाई गईं। प्रेक्षक ने निर्देश दिये कि यदि कहीं कोई व्यवस्थायें अधूरी हैं तो समय से अनिवार्यरूप से पूर्ण कर ली जायें। क्षेत्र की संवेदनशीलता पर पैनी नजर रखी जाये।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सहावर व कासगंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कासगंज, प्रेक्षक के सम्पर्क अधिकारी धर्मेंद्र द्विवेदी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
--------------
नगर निकाय निर्वाचन हेतु नामित प्रेक्षक जनपद में, संपर्क नम्बर जारी।
कासगंजः नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा श्री गौरव वर्मा विशेष सचिव, राज्य कर विभाग, उ0प्र0 शासन जनपद कासगंज के लिये निर्वाचन प्रेक्षक नामित किये गये हैं।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम डा0 वैभव शर्मा ने बताया कि मा0 प्रेक्षक श्री वर्मा शनिवार से जनपद कासगंज में लोक निर्माण विभाग के सोरों स्थित निरीक्षण भवन में ठहरे हुये हैं। इनका मोबाइल नं0 7300781667 है। प्रेक्षक के सम्पर्क अधिकारी के रूप में धर्मेन्द्र द्विवेदी मुख्य खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी कासगंज नामित किया गया है। जिनका मोबाइल नं0 9412144616 तथा 8218628062 है।
--------------
मतदान दिवस पर जिला न्यायालय में भी रहेगा सार्वजनिक अवकाश।
कासगंज: माननीय जनपद न्यायाधीश कासगंज के प्रशासनिक आदेश दिनंाक 29 अप्रैल 2023 के अनुपालन में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 का मतदान जनपद में 11 मई 2023 को होने के कारण उक्त दिनंाक का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
उक्त जानकारी अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभय प्रताप सिंह-द्वितीय ने दी है।
---------
स्थायी लोक अदालत में लगेंगे सेवानिवृत्त कर्मी।
कासगंज: विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत गठित स्थायी लोक अदालत कासगंज, जिसमें
यात्रियों अथवा माल को वायु, सड़क या जल मार्ग से ले जाने के लिये परिवहन सेवायें, डाक, तार या दूरभाष सेवा, विद्युत प्रकाश या जल की आपूर्ति, सफाई प्रणाली, स्कूल, रियल एस्टेट, चिकित्सालय व दवाखाने, इंश्योरेंस सेवायें जिन्हें जनोपयोगी सेवायें घोषित किया गया है, में पेशकार एवं चपरासी के एक एक रिक्त पद पर सेवानिवृत कार्मिकों को संविदा पर लगाने के लिये आवेदन मांगे गये हैं।
अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज अभय प्रताप सिंह- द्वितीय ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इच्छुक एवं अर्ह आवेदक 05 जून, 2023 तक अपना आवेदन पंजीकृत डाक से या सीधे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय कासगंज में जमा कर दें। केवल दीवानी व कलेक्ट्रेट न्यायालय के 65 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत कर्मी ही अर्ह हैं।
आवेदन पत्र के साथ सेवानिवृत्त प्रमाणपत्र तथा दो टिकट लगे व अपना पता लिखे लिफाफे संलग्न करना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी उक्त कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।
------------
चुनाव हेतु वाहन आज ही उपलब्ध करा दें। वाहन न देने वालों के विरूद्व दर्ज होगी एफआईआर।
कासगंजरू नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जनपद कासगंज में 11 मई 2023 को मतदान होना है। मतदान हेतु आवश्यक बसों, मिनी बसों, मध्यम एवं हल्के वाहनों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जारी अधिग्रहण आदेश तामील करा दिये गये हैं। सम्बंधित वाहन स्वामी 09 मई 2023 को प्रातः 8 बजे, अधिग्रहण आदेश में उल्लिखित स्थान कृषि उत्पादन मण्डी समिति, अमांपुर रोड कासगंज पर अपने वाहन निर्वाचन हेतु अनिवार्यरूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
प्रभारी अधिकारी यातायात/उपजिलाधिकारी न्यायिक विनोद जोशी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि जो वाहन स्वामी/प्रभारी अपने वाहन को निर्वाचन कार्य हेतु निर्धारित तिथि को नियत स्थान पर समय से उपलब्ध नहीं करायेंगे, उनके विरूद्व निर्वाचन कार्य में व्यवधान डालने के अभियोग में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज करा दी जायेगी। जिसके लिये वे स्वयं जिम्मेदार हांेगे। इसके अंतर्गत एक वर्ष का कारावास व जुर्माना अथवा दोनों दण्ड का प्राविधान है।
------------