कासगंज-कहीं शराब माफिया तो कहीं शस्त्र माफिया पुलिस की जबरदस्त कार्यवाही में दबोचे गए, पढ़िए पूरी रिपोर्ट। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज-कहीं शराब माफिया तो कहीं शस्त्र माफिया पुलिस की जबरदस्त कार्यवाही में दबोचे गए, पढ़िए पूरी रिपोर्ट।


अवैध शस्त्र एवं शस्त्र फैक्ट्री के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 अभि0 को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।


            पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज  जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शस्त्र एवं शस्त्र फैक्ट्री के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर श्री राजू निषाद के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.05.2023 को 01 अभियुक्त  इसरार पुत्र मौहम्मद निसार नि0 ग्राम नगला इन्द्रजीत थाना अमांपुर जनपद कासगंज हाल पता मुल्ला पाड़ा भुजपुरा मरघट के पास थाना ऊपर कोट जिला अलीगढ़ उम्र करीब 38 वर्ष वर्ष को नगला सुम्मेर पुलिया सहावर रोड से ग्राम रामपुर जाने वाली रोड तिराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 118/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

..........……


अवैध शस्त्र एवं शस्त्र फैक्ट्री के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 अभि0 को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर  बरामद ।

          पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज  जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शस्त्र एवं शस्त्र फैक्ट्री के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा दिनांक 15.05.2023 को 01 अभियुक्त बृजेश पुत्र सरवन नि0 वरौदा  थाना सोरों जनपद कासगंज  उम्र करीब 19 वर्ष को सलेमपुर बीवी से भोगपुर गांव को जाने वाली सड़क से समय करीब 06.00 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना सोरों पर मु0अ0सं0 256/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

..........................




अवैध शराब और शराब माफियाओं के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सोरों पुलिस द्वारा दबिश देकर 25 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण किए बरामद ।

             पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेंद्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर  अजीत चौहान के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब व शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 13/14.05.2023 की शाम को समय करीब 17.10 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना सोरों पुलिस द्वारा सकरा से सियपुर को आने वाली दोनों नहरों के बीच बहद ग्राम सियपुर में दबिश देकर मौके से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने की भट्टी बरामद की है तथा मौके से शराब बना रहे 03 अभियुक्त भागने में सफल रहे। बरामदगी व भागे हुए अभियुक्त गण की पहचान के आधार पर थाना सोरों पर मु0अ0सं0 254/23 धारा 60(2)आबकारी अधि0 व 272 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त गण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

....................




अवैध शराब और शराब माफियाओं के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व 01किग्रा यूरिया बरामद ।


             पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेंद्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर  अजीत चौहान के नेत्रृत्व में जनपद में अवैध शराब व शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.05.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01अभियुक्त बरकत अली पुत्र स्व0 मंशी खां निवासी नदरई थाना व जनपद कासगंज को नदरई तिराहा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । जिसके कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व 01 किग्रा यूरिया बरामद की। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 317/23 धारा 60 आबकारी अधि0 272/273 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Post Top Ad