थाना अमांपुर पुलिस ने रिक्शा में यात्रियो से चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफास - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

थाना अमांपुर पुलिस ने रिक्शा में यात्रियो से चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफास



 पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों पर  अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.05.2023 को


थाना अमांपुर पुलिस द्वारा अमाँपुर सहावर रोड़ पर एम0पी0 इन्टर कालेज के सामने गाँव बीनपुर कलां से सहावर की तरफ जाने वाले रोड़ पर अभियुक्तगण 1.शकुन्तला पत्नी संजू उर्फ विशाल नि0 ग्राम सरानी थाना अवागढ़ जिला एटा उम्र करीब 30 वर्ष 2.चाँदनी उर्फ चन्दा पुत्री रामवीर नि0 ग्राम सरानी थाना अवागढ़ जिला एटा उम्र करीब 20 वर्ष 3.सतीश पुत्र फूल सिंह नि0 सरानी थाना अवागढ़ जिला एटा उम्र करीब 22 वर्ष को मय अभियोग में चोरी गये सोने चाँदी के आभूषण व रूपयो सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में पूर्व में थाना अमांपुर पर मुकद्दमा पंजीकृत है । जिसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है-

Post Top Ad