पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों पर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.05.2023 को
थाना अमांपुर पुलिस द्वारा अमाँपुर सहावर रोड़ पर एम0पी0 इन्टर कालेज के सामने गाँव बीनपुर कलां से सहावर की तरफ जाने वाले रोड़ पर अभियुक्तगण 1.शकुन्तला पत्नी संजू उर्फ विशाल नि0 ग्राम सरानी थाना अवागढ़ जिला एटा उम्र करीब 30 वर्ष 2.चाँदनी उर्फ चन्दा पुत्री रामवीर नि0 ग्राम सरानी थाना अवागढ़ जिला एटा उम्र करीब 20 वर्ष 3.सतीश पुत्र फूल सिंह नि0 सरानी थाना अवागढ़ जिला एटा उम्र करीब 22 वर्ष को मय अभियोग में चोरी गये सोने चाँदी के आभूषण व रूपयो सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में पूर्व में थाना अमांपुर पर मुकद्दमा पंजीकृत है । जिसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है-