11 मई को जनपद कासगंज में होने वाले नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर आज दिनांक 09.05.2023 को जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कासगंज में फोर्स को रवाना करने से पहले ब्रीफ किया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा चुनाव में लगे पुलिस बल व केन्द्रीय पुलिस बल को उनके दायित्वों के बारे में समझाया गया और पुलिस बल से ड्यूटी के दौरान पूर्ण निष्ठा व पार्दर्शिता के साथ कर्तव्य निर्वहन की अपेक्षा की गई, साथ में ये भी स्पष्ट किया कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी, ड्यूटी के दौरान इन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा कि वाहनों को नियमित दूरी पर ही रोका जाए तथा उम्मीदवार व उनके समर्थकों से पोलिंग बूथों पर नियमों का पालन करवाया जाए, कोई भी फोन लेकर अंदर पोलिंग परिसर में अंदर न आए, कोई भी पुलिस कर्मी मतदान केंद्र के अंदर न जाए और अराजक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आना है किसी भी प्रकार अराजकता फैलाने वालों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए आदि तथ्य ब्रीफिंग के दौरान समक्षाए गये ।
ब्रीफिंग के पश्चात दिनांक 10 मई को अलग अलग स्थानों से पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया जाएगा ।
*इस दौरान* मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे, उप जिलाधिकारी सहावर, क्षेत्राधिकारी सहावर व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।