दिनांक 27.04.2023 को थाना कोतवाली अमांपुर क्षेत्र में ग्राम अर्जुनपुर में शराब के ठेके पर सेल्स मैन के साथ मारपीट की घटना कारित कर 23,125 रूपये लूट लिये गये थे । जिसके सम्बन्ध में वादी धीरज सिंह पुत्र एदल सिंह नि0 ग्राम अर्जुनपुर कदीम थाना अमांपुर जनपद कासगंज द्वारा थाना अमांपुर पर दी हुई लिखित तहरीर के आधार पर (1) लखन पुत्र जगवीर सिंह (2) संजय पुत्र जगवीर सिंह (3) जगवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह (4) अतुल पुत्र गिरीश नि0गण ग्राम परतापपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज पंजीकृत कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सहावर के नेतृत्व में आज दिनांक 09.05.2023 को थाना अमांपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त लखन पुत्र जगवीर सिंह नि0 ग्राम परतापपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज को समय करीब 11:30 बजे ग्राम बनियानी जाने वाले तिराहा के पास बने यात्री प्रतीक्षालय के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त की निशादेही पर उसके लकडी के खोखे/दुकान से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त लखन उपरोक्त का माननीय न्यायालय से रिमाण्ड स्वीकृत कराकर जिला कारागार कासगंज भेजा गया ।