दिनांक 09.05.2023 को पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद के कोतवाली कासगंज क्षेत्रतर्गत मय केंद्रीय पुलिस बल के फ़्लैग मार्च किया गया इस दौरान लाउड हेलर से चुनाव संबंधी सूचना व चेतावनी से आम जनमानस को अवगत कराया कि कोई भी फर्जी मतदान की कोशिश नहीं करेगा जो व्यक्ति जनपद कासगंज का नहीं है और अराजकता फैलाने के उद्देश्य से जनपद में है ऐसे लोगों को पुलिस चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान सभी से चुनाव को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष कराने में सहयोग की अपील की।
कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाएगा या अब प्रचार प्रसार करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएग
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कासगंज व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।