श्री सूरज प्रसाद सिंह डागा इंटर कॉलेज में 19 बच्चों को दिया लैपटॉप
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत हर माह दिए जाते हैं चार हज़ार रूपये
कासगंज 21 जून 2023।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कोरोना काल से प्रभावित बच्चों के शैक्षिक उन्नति के लिए जिले के जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के नेतृत्व में श्री सूरज प्रसाद डागा इंटर कॉलेज में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाल सेवा योजना के तहत आठवीं व नौवीं, एवं उससे ऊपर की कक्षा या व्यवसायी शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 साल तक के 19 बच्चों को लैपटॉप दिए गए। सांसद राजवीर (उर्फ़ राजू भईया ) की उपस्थित में सभी बच्चों को लैपटॉप वितरित किया।और कार्यक्रम में इस योजना के पात्र बालक बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
उप जिलाधिकारी (न्यायिक)/प्रोबेशन अधिकारी विनोद जोशी ने बताया यह वह बच्चे हैं जिन्होंने कोरोना के दौरान अपने माता-पिता व उनमें से किसी एक खो दिया था। इनके भरण-पोषण की व्यवस्था आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू की गई थी।
उन्होंने बताया जनपद में 78 बच्चों को चिन्हित किया गया था। जिनमें से 74 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत चार हजार रुपए की धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है। इस योजना के तहत ही बुधवार को 19 बच्चों को लैपटॉप वितरित किया गया है। लैपटॉप पाकर बच्चों ने ख़ुशी जताई व उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया।
लाभार्थी 18 वर्षीय तन्मय ने कहा कि वह इंटर पास कर चुके हैं। वह लेपटॉप पाकर बहुत ख़ुश है। तनमय बताते हैं कि कोरोना काल संकट की घड़ी में ज़ब उनके मम्मी पापा नहीं रहे तब सरकार द्वारा चलाई गईं बाल सेवा योजना से उन्हें बहुत सहूलियत मिली। जिससे उनकी शिक्षा में रुकावट नहीं आई और उनका भविष्य सुरक्षित हो सका।
इस दौरान जिलाध्यक्ष के0पी0 सोलंकी, सदर विधायक देवेन्द्र सिंह, अमापुर विधायक हरिओम वर्मा,मुख्य विकास अधिकारी सचिन, एवं प्रोबेशन जूनियर असिस्टेंट अभिषेक गौतम, वनस्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका यादव, गुलनाज़ खान व लाभार्थी मौजूद रहें।