प्रत्येक बूथ तक कार्यकर्ता पहुँचाये केंद्र की योजनाएं - हर्ष वर्धन
कासगंज। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे एक माह के महाजन संपर्क अभियान के तहत मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पर सेक्टर संयोजक, मंडल अध्यक्षों की कार्यशाला हुई। इसमें जिला प्रभारी ने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को कहा। साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा कर उन्हें सफल बनाने की अपील की।
भाजपा कार्यालय पर हुई कार्यशाला का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता और वरिष्ठ पदाधिकारी जिले के प्रत्येक बूथ पर जाकर केंद्र सरकार की 9 वर्ष की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाए। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों के कार्यक्रम में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, संपर्क से समर्थन, लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस, घर घर संपर्क, प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन, मन की बात आदि कार्यक्रम भी होने हैं, इन्हें कार्यकर्ताओं को सफल बनाना है।
जिले के प्रत्येक बूथ पर जाकर जन संपर्क कर जन समर्थन के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल कराके अभियान से जोड़ना होगा। कार्यशाला अध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान मंचासीन डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, राजवीर सिंह भल्ला, शिवकुमार भारद्वाज, संजय सोलंकी, अनुरोध प्रताप सिंह, कुलदीप प्रतिहार के अलावा शरद गुप्ता, संजय दुबे, बबलू ठाकुर, मनोज शर्मा, मुकेश वार्ष्णेय, विजय लक्ष्मी कश्यप, मोहकम सिंह, लालता लोधी, रुद्र प्रताप सिंह, अर्जुन बैस, अरुण पुंढीर, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।