जनपद के थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा 01 वारंटी को किया गिरफ्तार
दिनांक 06.06.2023 को थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त यशपाल पुत्र सत्यवीर नि0 ग्राम नगला भोज थाना बागवाला जनपद एटा को संबंधित मु0अ0न0 118/2023 धारा 363/366 भादवि को साक्षी महाराज कॉलेज के पास बम्बा के किनारे पुलिया के पास से समय करीब 11.10 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
.....................
थाना पटियाली पुलिस द्वारा 01 वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।
दिनांक 07.06.2023 को थाना पटियाली पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01 वारंटी अभियुक्त बिजेन्द्र पुत्र झम्मन लाल नि0 रामपुरा थाना पटियाली जनपद कासगंज को संबंधित वाद संख्या 378/16 धारा 323,504,506 भादवि0 को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
...............
थाना कासगंज पुलिस द्वारा 02 शातिर वांछित अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।
दिनांक 06.06.2023 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा मु0अ0स0 374/23 धारा 304 भादवि में वांछित अभियुक्तगण 01. नासिर पुत्र मुनसफ खां नि0 रम्पुरा माफी थाना भोजीपुरा जनपद बरेली । 02. मौसम खां पुत्र मुहीम खां नि0 रम्पुरा माफी थाना भोजीपुरा जनपद बरेली को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मालगोदाम चौराहे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
...............
थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में दिनांक 06.06.2023 को थाना सोरों पुलिस द्वारा केस न0 1333/22 अ0स0 14/06 धारा 323/325/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त शिवका पुत्र रोशन निवासी मौहल्ला मढई थाना सोरों जनपद कासगंज उम्र करीब 58 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।