पत्नी को पहले डंडे से पीटा, फिर नोचे बाल, दरिंदगी की सारी हदें कर दीं पार,पति की हैवानियत कर देगी रोंगटे खड़े - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पत्नी को पहले डंडे से पीटा, फिर नोचे बाल, दरिंदगी की सारी हदें कर दीं पार,पति की हैवानियत कर देगी रोंगटे खड़े

पारिवारिक हिंसा की ये खौफनाक खबर का ये मंजर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस खबर में पति ने मानवता की सारी हदें पार कर दी हैं.


दरअसल पति ने अपनी पत्नी को डंडे से बुरी तरह पीटा और चौंकाने वाली बात यह है कि उसने इस पूरे वाकये को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था।

यह मामला उत्तर प्रदेश के इटावा का बताया जा रहा है. पति पत्नी के बाल खींचकर लेटा-लेटाकर डंडे से मार रहा है और पत्नी उसके सामने ऐसा न करने के लिए गिड़गिड़ा रही है. पति अपनी पत्नी पर बेवफाई करने का आरोप भी लगा रहा है.  पत्नी यह कहते हुए देखी गई कि "बहुत दिन बाद बात की है".


नहीं पसीजा पति का दिल

पति पत्नी को बेरहमी से पीटे जा रहा है. वो यह तक नहीं देखा रहा कि उसे कहां चोट लग रही है. दर्द से तड़पती महिला बार-बार रिक्वेस्ट करती है, लेकिन फिर भी पति का दिल नहीं पसीजता. जानकारी के मुताबिक, वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया है और इटावा पुलिस को इस घटना की जांच करने और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

यूजर्स का गुस्सा फूटा

इटावा पुलिस ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बकेवर पुलिस स्टेशन ने इस घटना पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है और घरेलू स्तर पर इसकी जांच भी की जा रही है. वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स का गुस्सा भी फूट पड़ा है. सभी यूजर्स ने इस घटना की निंदा की और पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई.


Post Top Ad