दुष्कर्मी सहित कहाँ से कितने पकड़े गए अपराधी,देखें इस रिपोर्ट में - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

दुष्कर्मी सहित कहाँ से कितने पकड़े गए अपराधी,देखें इस रिपोर्ट में

थाना सोरों पुलिस ने एक जुआरी व सटोरिये को दबोचा


              दिनांक 08.06.2023 को थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त प्रियांक श्रीवास्तव उर्फ रिंकू पुत्र पुरुषोत्तम श्रीवास्तव नि0 मौ0 कटरा बाजार कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज को मौ0 कटरा में उसके घर से समय 21.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 1209 रूपये नकद व 01 मोबाइल एवं सट्टा खेलने की सामग्री बरामद की गई । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

.........................


थाना सुन्नगढ़ी पुलिस ने दुष्कर्म के अपराध में वांछित चल रहे एक आरोपी को किया गिरफ्तार 

          दिनांक 09.06.2023 को थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर  01 वांछित अभियुक्त लक्ष्मण यादव पुत्र संतोष यादव नि0 धुविया थाना सहसवान जनपद बदायूँ को जिला अस्पताल कासगंज के गेट से समय 13.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । इस अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में मु0अ0सं0 69/22 धारा 363/366/376 भादवि व 11/12 पोक्सो एक्ट व 3(2)V SC/ST Act में मुकदमा दर्ज है । जिसकी पीड़िता की न्यायालय में दिनांक 29.05.2023 को गवाही होनी थी किन्तु गवाही के पूर्व ही अभियुक्त लक्ष्मण यादव उसे दिनांक 26.05.2023 को अगवाह करके ले गया था । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

....................


 थाना सहावर पुलिस ने 01 वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार


          

 दिनांक 09.06.2023  को थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 141/23 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित 01 अभियुक्त शरद अली पुत्र शाबूद्दीन नि0 सरौतियां थाना अलीगंज जिला एटा को सोरों अड्डा तिराहे पर आटा चक्की के पास से समय 10.10 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया हुआ 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया ।        गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

........................


थाना कासगंज पुलिस ने 01 शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार


          दिनांक 08/09.06.2023 की रात्रि में थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01 शातिर अभियुक्त गौरव नागर पुत्र सत्तन नागर नि0 मौ0 भूतेश्वर रंजना मार्केट थाना व जनपद कासगंज को सरस्वती शिशु मन्दिर रोड मौ0 भूतेश्वर के कोने पर रखे खोखे के पास से समय 23.20 बजे गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये हैं । जिसके आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 382/23 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

Post Top Ad