कन्या जन्मोत्सव के तहत बेटियों को पुरष्कृत करने के लिए उत्तर प्रदेश में जिला प्रथम स्थान पर : जिला प्रोबेशन अधिकारी
कासगंज 19 जून 2023।
जनपद के जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत सोमवार को सयुंक्त जिला चिकित्सालय समेत समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 बालिकाओं को बेबी किट एवं बेबी मच्छरदानी व वस्त्र देकर सम्मानित किया गया यह जानकारी उप जिलाधिकारी न्यायिक ( प्रोबेशन अधिकारी ) विनोद जोशी ने दी।
उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2023 से अब तक ’’कन्या जन्मोत्सव’’ में लगभग 1050 बालिकाओं को बेबी किट, वस्त्र एवं मच्छरदानी देकर पुरुषकृत किया गया है। इस दौरान नवजात बालिकाओं के जन्म पर केक काटकर भी ’’कन्या जन्मोत्सव’’ का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत बेटियों को पुरष्कृत करने के लिए जिला कासगंज वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। महिला कल्याण विभाग की ओर से हुई ज़ूम मीटिंग में जानकारी दी गईं।
प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक ऐसी योजना है जिसका अर्थ है कि कन्या शिशु को बचाओ और इन्हें शिक्षित करो। इस योजना को भारत सरकार के द्वारा 22 जनवरी, 2015 को कन्या शिशु के लिए जागरूकता का निर्माण करने के लिए और महिला कल्याण में सुधार करने के लिए शुरू किया गया है। जनपद कासगंज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के लिये डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स का गठन दिनांक 18 मई, 2018 में किया गया है।
उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य है कि मिशन का मूल उद्देश्य समाज में पनपते लिंग असंतुलन को नियंत्रित करना है। इस अभियान के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध आवाज उठाई गयी है। यह अभियान हमारे घर की बहु-बेटियों पर होने वाले अत्याचार के विरुद्ध एक संघर्ष है। इस अभियान के द्वारा समाज में लडकियों को समान अधिकार दिलाए जा सकते हैं। इस योजना के अन्तर्गत जिले की डेमोग्राफी रिपोर्ट के अनुसार जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार जनपद कासगंज की कुल जनसंख्या 1. 43लाख जिसमें पुरूषों की जनसंख्या 7.64लाख एवं महिलाओं की जनसंख्या 6.72 लाख एवं लिंगानुपात 891 था। जिसमें बाल लिंगानुपात 2011 की जनगणना के अनुसार 879 था , जो कि वर्ष 2023 में बढ़कर 953 हो चुका है। इस प्रकार विगत 10 वर्षों में बाल लिंगानुपात में 62 अंक की बढ़ोत्तरी हुयी है। और जनपद में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में सर्वाधिक बालिकाओं को बेबी किट एवं वस्त्र वितरण किए गये हैं।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. वैभव शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजीव सक्सेना, प्रोबेशन जूनियर असिस्टेंट अभिषेक गौतम, वन स्टाप सेंटर मैनेजर प्रियंका यादव व लाभार्थी मौजूद रहे।