कासगंज। एटा लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा अमांपुर की नगर पंचायत मोहनपुर में एटा लोक सभा के सांसद राजवीर सिंह राजू भैया की मौजूदगी में पूर्व विधायक नेत्रपाल सिंह राघव, औऱ मोहनपुर के पूर्व चैयरमेन सुभाष शाक्य ने भाजपा का दामन थाम लिया लोकप्रिय सांसद राजू भैया ने दोनों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान पूर्व विधायक नेत्रपाल सिंह राघव, औऱ पूर्व चैयरमेन सुभाष शाक्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास’ के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही केंद्र सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है सभी लोगो ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, कासगंज विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, राजवीर सिंह भल्ला, कृष्णा राजपूत, डॉ शिवप्रताप सिंह, प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा, संजीव चौहान, डॉ अजय राघव मौजूद रहे।