कार्यवाही -पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में
आज दिनांक 22.06.2023 को क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस की कार्यवाही से 02 शातिर अभियुक्तगण 1. अवधेश पुत्र विष्णुदयाल नि0 नगला पोपी थाना एका फिरोजाबाद 2. सोनू राठौर पुत्र राम नरेश नि0 हिमायुपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद को पुलिस मुठभेड में ग्राम ततारपुर से नदरई की तरफ आ रहे रास्ते से समय करीब 04.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । अभियुक्तगण के पास से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 05 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस व चोरी की 01 मोटर साइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट व 01 ई-रिक्शा(लूट का हुई) बरामद किया गया ।
*घटनाक्रम-* दिनांक 21/22.06.2023 की रात्रि में थाना कासगंज पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 17.06.2023 की रात्रि में जो ई-रिक्शा की लूट की घटना हुई थी उसी ई-रिक्शा को लेकर कुछ बदमाश ततारपुर कालोनी से नदरई पुल की तरफ नहर के किनारे बनी सड़क से आ रहे है । इसी सूचना पर कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा ततारपुर से नदरई पुल की तरफ आ रहे रास्ते पर ततारपुर के पास चैकिंग शुरु कर दी । कुछ समय बाद 01 ई-रिक्शा व 01 मोटरसाइकिल आती दिखाई दी । जिनको चैकिंग कर पुलिस पार्टी द्वारा रुकने का इशारा किया तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरु कर दी । पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में की गयी तो फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से वहीं गिर गये । पुलिस पार्टी द्वारा घायल बदमाशों के पास जाकर देखा तो उनकी पहचान 1. अवधेश पुत्र विष्णुदयाल नि0 नगला पोपी थाना एका फिरोजाबाद 2. सोनू राठौर पुत्र राम नरेश नि0 हिमायुपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद के रुप में हुई और दो बदमाश रात्रि व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे ।
*पूछताछ -* गिरफ्तार अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब यह ई रिक्शा हमने और हमारे साथी उर्जेश उर्फ उर्वेश उर्फ झब्बू पुत्र चरन सिंह निवासी मुस्ताबाद थाना एका जनपद फिरोजाबाद व सुनील पुत्र सुखराम निवासी खेडा थाना अवागढ जिला एटा व रवि पुत्र नामालूम निवासी राजागढ थाना एका जनपद फिरोजाबाद ने मिलकर दिनांक 17.06.2023 को ग्राम कुरामई के पास से लूटा था तथा ई रिक्शा चालक को बांधकर गांव कुरामई के पास मक्का के खेत मे डाल दिया था व ई रिक्शा लूटकर फरार हो गये थे । हम सभी लोग एक ईको कार से आये थे और वह ईको कार भी हम सभी लोगो ने दिनांक 13/14.06.2023 की रात को कुबेरपुर आगरा से किराये पर की थी और वह ईको कार हम सभी ने थाना जसराना क्षेत्र में लूट ली थी ईको कार खेत मे फंस जाने के कारण उसे मौके पर छोडकर भाग गये थे तथा बरामद मोटरसाईकिल के बारे में पूछा तो दोनो ने बताया कि साहब यह मोटरसाईकिल चोरी की है इस मोटरसाईकिल का इस्तेमाल हम सभी लोग आपराधिक घटना कारित करने के लिए करते थे ।
पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर सरकारी गाड़ी से इलाज हेतु जिला अस्पताल कासगंज भिजवाया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कासगंज पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।