सांसद और जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र छात्राओं को नकद पुरूस्कार, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर किया सम्मानित, - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सांसद और जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र छात्राओं को नकद पुरूस्कार, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर किया सम्मानित,

 14 जून, 2023

सांसद और जिलाधिकारी ने जनपद के मेधावी छात्र छात्राओं को नकद पुरूस्कार, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर किया सम्मानित।


राज्यस्तर पर हाईस्कूल व इंटर मीडिएट में 9वीं रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को एक-एक लाख रू0 तथा जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को 21-21 हजार रू0 तथा टेबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किये गये।

जिले के 600 छात्र छात्राओं को कराया जायेगा लोकसभा भवन का भ्रमण-सांसद जी


कासगंज: क्षेत्रीय सांसद श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, अध्यक्ष जिला पंचायत रत्नेश कश्यप तथा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के कुल 23 मेधावी छात्र छात्राओं को नकद पुरूस्कार, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया तथा उनका उत्साह वर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिला प्रशासन के अलावा अमर उजाला की ओर से भी मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र और प्रेरणादायी पुस्तकों का वितरण किया गया।  

        वर्तमान वर्ष 2023 में राज्य स्तर पर हाईस्कूल परीक्षा में 9 वीं रैंक प्राप्त, सेंट केएम मेमोरियल इं0कालेज पटियाली के छात्र आदर्श प्रताप पुत्र श्याम किशोर तथा इंटर मीडिएट परीक्षा में 9वीं रैंक प्राप्त, श्री सूरज प्रसाद डागा इं0कालेज कासगंज के छात्र प्रशांत कुमार पुत्र कैलाश चंद्र को एक एक लाख रू0 का चैक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर उत्साह वर्धन किया गया।

        सांसद जी ने अपने जिले में इंटर मीडिएट परीक्षा में 500 में से 474 अंक प्राप्त करने वाली ई-रिक्शा चालक श्री सुगड़ सिंह की सुपुत्री एवं राजकीय बालिका इं0 कालेज कासगंज की छात्रा संगीता तथा एक ही पिता नरेश बाबू शाक्य की पुत्री एवं श्रीमती द्रोपदी देवी जाजू बालिक इं0कालेज कासगंज की इंटर की छात्रा कृति शाक्य तथा पुत्र एवं श्री सूरज प्रसाद डागा इंटर कालेज कासगंज के हाईस्कूल के छात्र राजुल शाक्य के अलावा जिले में हाईस्कूल के कुल 11 व इंटर मीडिएट के 10 सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 21 छात्र छात्राओं को 21-21 हजार रू0 का चैक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर पुरूस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया। इसप्रकार जिले के कुल 23 छात्र छात्राओं को पुरूस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

       इस अवसर पर सांसद जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि जनपद कासगंज की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 200 छात्र छात्राओं अर्थात तीनों विधानसभा क्षेत्रों कासगंज, अमांपुर व पटियाली से कुल 600 छात्र छात्राओं का चयन कर उन्हें अगले माह जुलाई अगस्त में दिल्ली के पुराने व नये लोकसभा भवन का भ्रमण कराया जायेगा। जिससे उन्हें लोकसभा के कार्य संचालन की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। सांसद जी ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि सरकार का उद्देश्य और मंशा है कि छात्र छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाये, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो।

      जिलाधिकारी ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुये मेधावी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सहावर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिक आदि उपस्थित रहे।

------------

Post Top Ad