थाना कासगंज पुलिस ने 2 शातिर आरोपियों को किया अरेस्ट
दिनांक 21.06.2023 को क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण 01. मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद सफीक उम्र 24 वर्ष निवासी बड्डू नगर थाना व जनपद कासगंज 02. • मोहम्मद याशल उर्फ सोहिब पुत्र मोहम्मद अशरफ उम्र 23 वर्ष निवासी बड्डू नगर अब्दुल हमीद तिराहा थाना व जनपद कासगंज को पकिसी जमीनी तिराया नहर ततारपुर कॉलोनी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 36 क्वार्टर देशी शराब बरामद की गई । जिसके आधार पर थाना कासगंज पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
,............
थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
दिनांक 21.06.2023 को थाना अमांपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 वांछित अभियुक्त कुलदीप पुत्र राजेन्द्र सिंह यादव नि0 ग्राम रानामऊ थाना अमांपुर जनपद कासगंज को कस्बा आमांपुर मे कासगंज तिराहे से से समय 13.50 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
................
थाना कोतवाली अमांपुर पुलिस द्वारा 03 वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिनांक 21.06.2023 को थाना कोतवाली अमांपुर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण (1) पंकज पुत्र लोकपाल (2) धीरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश (3) पुष्पेन्द्र पुत्र शिशुपाल नि0गण ग्राम नगला इन्द्रजीत थाना अमांपुर जनपद कासगंज को अमांपुर सिढपुरा रोड पर बेधडक मार्ग तिराहा से समय करीब 13:40 बजे पर गिरफ्तार किये जाने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
...........
थाना कासंगज पुलिस ने लूट से सम्बन्धित जेवरात किये बरामद
दिनांक 21.06.2023 को कोतवाली कासगंज पुलिस टीम द्वारा न्यायालय के आदेश अनुपालन मे सम्बन्धित आरोपी 01.योगेश सागर पुत्र रोशनलाल सागर निवासी ग्राम चन्दाई थाना कुरावली जनपद मैनपुरी हाल पता D1/38A द्वारिका मोड मानसराम पार्क उत्तम नगर दक्षिण पश्चिम दिल्ली 02.अऱविन्द उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र वीरेन्द्र निवासी नगला रते थाना कुरावली जनपद मैनपुरी का पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड दिनांक 21.06.2023 को लेकर अभियुक्त योगेश सागर व अरविन्द उर्फ धर्मेन्द्र उपरोक्त के बताये स्थान गोरहा नहर से सहावर जाने वाले रास्ते पर नहर के किनारे खडे सैमल के बडे बडे पेडो के पास चलकर अभियुक्तगण उपरोक्त ने एक पेड की जड के पास से मिट्टी हटाकर गढी पन्नी को निकालकर दिया जिसमे एक पीली धातु की जंजीर तथा दो पीली धातु की जनानी अँगूठी तथा एक जोडी पीली धातु के कुण्डल बरामद कराये गये। आवश्यक कार्यवाही मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आरोपी योगेश सागर व अरविन्द उर्फ धर्मेन्द्र उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड अनुपालन मे समय से जिला कारागार कासंगज मे भेजा गया।
.................
थाना सोरों पुलिस ने पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
दिनांक 21.06.2023 को थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त 01. अमित पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम बहादुर नगर थाना सोरों जनपद कासगंज को वराह भगवान की मूर्ति कासगंज गेट सोरों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।