विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर सम्पन्न।
रक्तदान है महादान, जीवन बचाने के लिये रक्तदान अवश्य करें-जिलाधिकारी
कासगंज: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मामों स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में पहुंच कर रक्तदान शिविर, संगोष्ठी एवं रक्तदाताओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का फीता काट कर उद्घाटन किया। अमरउजाला फाउण्डेशन की द्वारा भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। रक्तदान कर आप किसी का जीवन बचा सकते हैं। जो बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है। अधिक से अधिक लोग अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करें, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त मिल सके और इस रक्त से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। रक्तदान कर रक्तदाता किसी गंभीर रोगी की खुशियां वापस ला सकते हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिये कि इस रक्त को ब्लड बैंक में एकत्रित कर इसका सदुपयोग किया जाये। जो जरूरतमंद लोग हैं उन्हीं लोगों को ही यह रक्त प्रदान किया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में रक्तदाताओं ने रक्तदान कर एक दूसरे का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सहावर रितु सिरोही, मुख्य चिकित्साधीक्षक, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी तथा रक्तदाता उपस्थित रहे।
------------