गर्मी रही बेअसर,समर कैंप में प्रफुल्लित दिखे बच्चे - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

गर्मी रही बेअसर,समर कैंप में प्रफुल्लित दिखे बच्चे

 गंजडुंडवारा। वर्तमान समय में समूचे उत्तर प्रदेश में बच्चों के लिए समर कैंप के आयोजन किए जा रहे हैं बच्चों को विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है उसी क्रम में गंजडुंडवारा के खंड शिक्षा अधिकारी अंकित मिश्रा के कुशल निर्देशन में मंगलवार को गंजडुंडवारा ब्लॉक की सुनगढ़ी, म्यासुर, कादरगंज न्यायपंचायत के तमाम स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया गया ।


प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर भाटान एवं प्राथमिक  विद्यालय इस्माईलपुर सहित सभी न्याय पंचायत  के सभी स्कूलों में बच्चों को कला क्राफ्ट,योग एवं मेंहदी प्रतियोगिता  एंव खेलकूद प्रतियोगिता कराते हुए चॉकलेट,टॉफियों,फलों एवं कोल्डड्रिंक का वितरण किया गया आपको बता दें काफी दिन बाद स्कूलों में बच्चों ने अपने अनुभव शेयर किए एवं ऐसा लग रहा था जैसे बच्चे विद्यालय आने के लिए तरस रहे हों,भीषण गर्मी में भी बच्चे समर कैंप का नाम सुनते ही स्कूल की तरफ दौड़े चले आए

वहां विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में लिप्त होकर प्रफुल्लित दिखाई दिए,जिन स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया गया उन स्कूलों में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पहले से ही साफ सफाई की उचित व्यवस्था की गई और बच्चों के अभिभावकों को भी समर कैंम्प में आमंत्रित किया गया।

Post Top Ad