विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा विकास भवन परिसर में किया गया वृक्षारोपण और दिलाई गई शपथ। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा विकास भवन परिसर में किया गया वृक्षारोपण और दिलाई गई शपथ।

 05 जून, 2023


विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा विकास भवन परिसर में किया गया वृक्षारोपण और दिलाई गई शपथ।


कासगंज: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा विकास भवन परिसर में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया गया तथा विकास भवन सभागार में पर्यावरण को बचाने के लिये समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।  


         पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिये मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी मत्स्य सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विकास भवन स्थित समस्त विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई कि-मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि पर्यावरण को बचाने के लिये अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा। मैं यह भी वचन देता हूं कि मैं अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत् रूप से प्रेरित करूंगा।


         मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिये पर्यावरण का स्वच्छ और प्रदूषण रहित होना अत्यंत आवश्यक है। बीमारियों से बचाव और मानव स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। पर्यावरण की स्वच्छता के लिये निरंतर वृक्षारोपण होना बहुत जरूरी है। अधिक से अधिक पौधे लगाये जायें, साफ सफाई रखने, प्लास्टिक, कचरे के उचित निस्तारण और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने पर पूरा ध्यान दिया जाये।

---------------

स्वनिधि से समृद्वि एवं मैं भी डिजीटल कैम्प का नगरीय निकायों में आयोजन 10 जून तक, वैण्डर्स को लाभांवित कर किया जायेगा एक्टिव।


कासगंज: मिशन निदेशक राज्य शहरी आजीविका मिशन के निर्देशानुसार स्वनिधि लाभार्थियों एवं उनके परिवार को केन्द्रीय योजनाओं पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, रजिस्ट्रेशन अंडर बीओसीडब्लू, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशनकार्ड, जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना से लाभांवित कराये जाने हेतु 05 से 10 जून 2023 तक स्वनिधि से समृद्वि एवं मैं भी डिजीटल, कैम्पों का आयोजन कराया जायेगा।

        उक्त जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी डूडा सुभाषवीर सिंह राजपूत ने बताया कि नगरीय निकायों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होने वाले कैम्पों में  अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं, वैण्डर्स एवं उनके परिवारों को विभिन्न बैंक शाखाओं के द्वारा योजनाओं से लाभांवित कराया जायेगा।

         इसके साथ ही पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत इन एक्टिव-निष्क्रिय पथ विक्रेताओं, वैण्डर्स को एक्टिव किये जाने के लिये 08 जून 2023 तक साप्ताहिक डिजिटल अभियान चलाया जा रहा है। जिससे त्वरित गति से वैण्डर्स को डिजिटल एक्टीवेशन एवं ट्रांजेक्शन बढ़ाने के लिये प्रेरित किया जाना है। बैंक शाखाओं के माध्यम से वैण्डर्स को क्यूआर कोड प्रदान किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक वैण्डर्स डिजीटल एक्टिव हों और डिजीटल ट्रांजेक्शन बढ़ाकर भारत सरकार की अपेक्षा के अनुसार लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

                            -------------

उत्कृष्ट उपलब्धियों, योगदान एवं सेवा के लिये उपाधियों हेतु आवेदन आमंत्रित।


कासगंज: विगत वर्षों की भांति भारत सरकार द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को दी जाने वाली पदम विभूषण, पदम भूषण तथा पदमश्री उपाधियों के लिये महानुभावों का नाम प्रस्तावित करने के लिये ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है। जिसके फलस्वरूप सम्बंधित महानुभावों के बारे में संस्तुतियां राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन भारत सरकार को भेजी जायेंगी। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये सम्बंधित महानुभावों के नाम आमंत्रित किये गये हैं।

        अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा ने जिले के तीनों उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त उपाधियों से सम्बंधित महानुभावों के नाम प्रस्तावित करने के लिये उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के सम्बंध में निर्धारित प्रपत्र पर सूचना विलम्बतम 10 जुलाई 2023 तक उपलब्ध करा दी जाये।

------------

लावारिस बालिका के सम्बंध में यदि जानकारी हो तो बतायें।


कासगंज: चाइल्ड लाइन टीम द्वारा एक लावारिस बालिका को बाल कल्याण समिति कासगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालिका की आयु लगभग 4 वर्ष है। अपना नाम सुप्रिया, पिता का नाम गंगा प्रसाद बताया है परंतु बालिका अपना पता बताने में सक्षम नहीं है। बालिका का रंग सांवला, फिरोजी और नीले रंग की चैन वाली फ्राक पहने हुये थी, बालिका काले रंग का धागा भी पहने हुये थी। वर्तमान में बालिका राजकीय बाल गृह मथुरा में आवासित है।

         यदि बालिका के सम्बंध में किसी व्यक्ति के पास कोई जानकारी हो तो बाल कल्याण समिति कासगंज या जिला प्रोबेशन अधिकारी/एसडीएम न्यायिक कासगंज विनोद कुमार जोशी के मोबा0 नं0 7518024068 से संपर्क कर अवगत करा दें, जिससे बालिका को उसके परिवार में भेजा जा सके।

-------------

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विवाह हेतु पात्र करें शीघ्र आवेदन

कासगंज: जनपद में सामूहिक विवाह कार्यक्र्रम का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर माह जून के प्रथम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। जिस हेतु आवेदन आमंत्रित है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक के परिवार की आय रूपये 2,00,000 वार्षिक से कम होनी चाहिए, विवाह हेतु आवेदन में पुत्री की आयु विवाह की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर के लिए 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी हो, आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ मनरेेगा जॉब कार्ड मान्य होंगे, अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कन्या के दाम्पत्य जीवन की खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रूपये 35,000 कन्या के खाते में अन्तरित की जाती है, विवाह संस्कार के लिये रू0 10,000 का सामान भेेंट स्वरूप एवं रू0 6,000 कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन पण्डाल पेयजल विद्युत/प्रकाश एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर व्यय करने का प्राविधान हैं।

        उक्त जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया है कि लाभार्थी अपने आवेदन ग्रामीण क्षेत्र हेतु सम्बन्धित विकासखण्ड में तथा नगरीय क्षेत्र हेतु सम्बंधित नगरीय निकाय में सम्पर्क कर जमा कर सकते हैं।

------------------

Post Top Ad