अब इस दुनियां में नहीं रहीं ये मशहूर एंकर ,गीतांजलि अय्यर का निधन। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अब इस दुनियां में नहीं रहीं ये मशहूर एंकर ,गीतांजलि अय्यर का निधन।

 गीतांजलि अय्यर दूरदर्शन न्यूज़ की मशहूर थी । कोने कोने तक हर न्यूज को पहुंचाने वाली ये एंकर काफी सुर्खियों में आईं। और पहली अंग्रेजी न्यूज एंकर गीतांजलि अय्यर बुधवार को 76 साल की उम्र में हम सबको छोड़कर चली गईं।  करीब 30 साल तक उन्होंने नेशनल ब्रॉडकास्टर पर अपनी सेवाएं दीं.


1971 में गीतांजलि ने दूरदर्शन में अपने कैरियर की शुरुआत की. तीन दशक के कार्यकाल के दौरान उन्हें चार बार बेस्ट न्यूज एंकर के अवार्ड से नबाजा गया।

गीतांजलि को 1989 में इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार से नवाजा गया था. अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, उपलब्धियों और योगदान के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया था. आपको बता दें कि गीतांजलि अय्यर कोलकाता के लोरेटो कॉलेज से ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से डिप्लोमा भी किया था.

दूरदर्शन से रिटायर होने के बाद उन्होंने कॉरपोरेट कम्युनिकेशन में भी काम किया था. उन्होंने कनफेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की कंसलटेंट भी बनी थीं. इसके अलावा उन्होंने 'खानदान' सीरियल में भी काम किया था.

गीतांजलि अय्यर के दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हैं. दोनों विदेश में रहते हैं. दोनों के भारत पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार होगा. बता दें कि अय्यर का जन्म 29 जनवरी 1947 को हुआ था. वह दूरदर्शन की सेलिब्रिटी एंकरों में से एक थीं.


Post Top Ad