कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्ण हो चुके सभी कार्यों की गुणवत्ता का मौके पर सत्यापन कराया जायेगा। अधूरे कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाये। यदि बजट की आवश्यकता है तो आवश्यक धनराशि हेतु मुख्यालय से बजट आवंटन कराने के प्रयास करें। कोई भी कार्य अधूरा न छोड़ें।
सोरों सूकर क्षेत्र में यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन द्वारा पर्यटन विकास के लिये 8.35 करोड़ की लागत से घाटों एवं अन्य सौन्दर्यकरण कार्य कराया जा रहा है, पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग 7.75 करोड़ की लागत से बन रहा है। जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुये कहा कि वराह मन्दिर के आस-पास की व्यवस्थाओं को ठीक किया जाये। जिससे पर्यटकों व श्रद्धालुजनों को असुविधा न हो। अमांपुर से सिढ़पुरा मार्ग की खराब हालत पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक में बताया गया कि नगला भण्डारी की सड़क पूर्ण हो गई है, भरथरा मार्ग भी जल्द ही पूर्ण कराकर ठीक करा लिया जायेगा। सोरों पर्यटन क्षेत्र में मंदिर के सामने के क्षेत्र में शीघ्र कार्य करा लिया जायेगा। एक अन्य गौशाला हेतु भूमि का चयन किया जा रहा है। सहावर के पास ग्राम पंचायत रायो में गौशाला का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। बाउण्ड्री वाल बना दी गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों और उच्च प्राथमिक पाठशालाओं में फिनिशिंग का कार्य अधूरा है, इसे शीघ्रता से पूर्ण कराया जाये। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक विद्यालयों में कार्य होना है, मार्च में पैसा दे दिया गया है, कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीपीआरओ, अधिशाषी अभियंता लोनिवि, विद्युत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा समस्त निर्माण कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
------------