जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा के रूट का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा के रूट का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सोरों से नदरई तथा मोहनपुरा बार्डर तक रूट का स्थलीय निरीक्षण किया। पूरे कांवड़ रूट को गड्ढा मुक्त करने, सड़क व पटरी साफ कराने तथा सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से और बेहतर ढंग से पूर्ण करने के अधीनस्थों को निर्देश दिये।


        जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा शुरू होते ही सामान्य यातायात सड़क पर डिवायडर के एक तरफ तथा दूसरी तरफ कांवड़ यात्री चलेंगे। ताकि कांवड़ यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। नदरई रेलवे पुल पर जलभराव रोकने के लिये अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग द्वारा व्यवस्थायें की जा रही हैं। यहां पुल पर रेलवे लाइन पार करने से रोकने के लिये तत्काल बैरीकेटिंग करा दी जाये। भीड़ वाले दिनों मंे शुक्रवार, शनिवार व रविवार को जाम रोकने के लिये आवश्यक व्यवस्थायें कराई जायें। सोरों से लहरा तक बड़े वाहन नहीं जायेंगे उनका रूट डाइवर्जन किया जाये।


       कांवड़ यात्रा के सड़क मार्ग पर जहां गड्ढे हैं और डिबाइडर या बेरीकेटिंग की आवश्यकता हो अथवा डिबाइडर में कट्स लगे हुये हैं तो उन्हंे ठीक कर लिया जाये। विद्युत तार जर्जर या लटके हुये हैं, उन्हें शीघ्रता से सही करा दिया जाये। ताकि श्रद्वालुओं को कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े और किसी भी आकस्मिक दुर्घटना से बचा जा सके। किसी भी कार्य में लापरवाही न बरती जाये। सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराकर बेहतर ढंग से कांवड़ यात्रा की तैयारियां की जायें।


        निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे, एसडीएम कासगंज पंकज कुमार, सीओ, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, विद्युत, ईओ, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Post Top Ad