अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना कासगंज पुलिस ने 01 सटोरिया किया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 680/- रूपये नकद एवं 02 पर्चा सट्टा बरामद ।
दिनांक 13.06.2023 को कोतवाली कासगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिजली घर थाने के पास से सट्टे की खाई बाडी कर रहे अभियुक्त 1.गव्वर पुत्र खलील अहमद निवासी बिजली थाने के पीछे मौ0 नबाब थाना कासंगज जनपद कासंगज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई तथा अभियुक्त के कब्जे से कुल 680/- रूपये नकद एवं 02 पर्चा सट्टा बरामद किये गये है जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय भेजा गया ।
....................
अवैध शराब व अवैध शराब का निष्कर्षण करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद ।
दिनांक 13.06.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 गव्वर पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम पावसर्रा थाना व जनपद कासगंज को अमरपुर के पास कली नदी के पुल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । जिसके कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर मुकद्दमा पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
...................
दुष्कर्म के अपराध में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को थाना सोरों पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
दिनांक 13.06.2023 को थाना सोरों पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त 01. सरोज उर्फ सनोज पुत्र विजेंद्र निवासी नगला हंसी थाना दादों जनपद अलीगढ़ उम्र 19 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना के सियपुर चौराहे के पास से समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
.................
थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 01 भैंस चोर को किया गिरफ्तार
दिनांक 12.06.2023 को समय करीब 06.05 बजे थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01 भैंस चोर अभियुक्त मुरारी पुत्र रामभरोसे निवासी अजीत नगर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को ग्राम भीकपुर की तरफ जाने वाले बंबा पुलिया के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त गण के कब्जे से 01 अदद भैंस बरामद की गई हैं । इस सम्बन्ध में थाना सिढ़पुरा पर मुकद्दमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
..................