देश विश्व गुरु बनकर रहेगा : देवेंद्र राजपूत
केंद्र में भाजपा के नौ साल पूरे होने पर जिला कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता
सदर विधायक देवेंद्र राजपूत , अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा ने गिनाईं उपलब्धियां
कासगंज। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष में सोमबार को शहर के सोरों गेट स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर कासगंज विधानसभा औऱ अमांपुर विधानसभा की संयुक्त प्रेस वार्ता हुई। इस दौरान सदर विधायक देवेंद्र राजपूत , हरिओम वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ साल में कार्यान्वित जनकल्याणकारी नीतियों एवं विकास कार्यों से अवगत कराया।
सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि 9 वर्षों में मोदी सरकार ने समाज के हर वर्ग को सामाजिक सुरक्षा दिलाई है। मूलभूत सुविधाओं को हर घर तक पहुँचाकर उनकी समृद्धि के लिए सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। उन्होंने कहा कि वंचितों को वरीयता दी जा रही है। आज गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला, वृद्ध, उपेक्षित और जनजातीय समाज को सरकार की योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है।
अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष सफलता पूर्ण रहे सबका साथ सबका विकास हुआ।सरकार किसानों की हितेषी है सरकार ने किसानों के लिए तमाम योजनाएं संचालित की। किसान सम्मान से लेकर बिजली पानी बीज और कम ब्याज पर ऋण देने का काम किया है। किसानों के लिए सौर ऊर्जा से ट्यूबवेल लगाने के लिए पैसा दिया है, शहर में स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था स्कूल, कॉलेज में वाटर कूलर लगाए गए। सरकार ने गुंडा गर्दी को समाप्त करने का काम किया है।
प्रेस वार्ता की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ से अधिक गरीबों को 'प्रधानमंत्री अन्न योजना' के तहत मुफ्त राशन दिया। आयुष्मान कार्ड, शौचालय, गैस कनेक्शन, हर घर जल समेत अन्य योजनाओं का लाभ सीधे पात्र को मिल रहा है। महिलाओं, युवतियों की सुरक्षा को भी तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस दौरान जिला महामंत्री नीरज शर्मा, जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला, जिला उपाध्यक्ष कौशल साहू, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।