कासगंज के गांव कुमरौआ मैं चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन सरस कथा वाचक मनपाल सिंह यादव ने अपने मुखारविंद से देवयानी का विवाह तथा कृष्ण जन्म की कथा को सुनाया श्रोता भी कृष्ण जन्म की कथा को सुनकर मुग्ध हो गए बताते चलें कि कासगंज के गांव कुमरौआ में कथा भागवत यज्ञ का आयोजन कुमरौआ आश्रम पर 3 जून से चल रहा है 9 जून तक श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ का आयोजन चलता रहेगा।
आश्रम के प्रोहित योगी शनि नाथ ने बताया कि 9 जून को श्रीमद् भागवत कथा का समापन है और 10 जून को प्रसाद वितरण किया जाएगा 11 जून को कलश विसर्जन होगा श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक मानपाल सिंह यादव ने कथा पंडाल में बैठे श्रोताओं से कहा भागवत कथा ज्ञान भक्ति वैराग्य की प्राप्ति का मुख्य साधन है उन्होंने बाद में श्रोताओं को देवयानी विवाह और कृष्ण जन्म की कथा का रसपान कराया इस दौरान कथा में आयोजक और कार्यकर्ता तथा बहुत से श्रोता मौजूद रहे ।
इस कथा में मार्मिक यह रहा इस कृष्ण की जन्म की झांकी भी दिखाई गई और सभी लोगों ने कृष्ण जन्म की कथा में धूमधाम से नृत्य किया।