समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं प्रोबेशन विभाग द्वारा संयुक्त रूप दिनांक 08.06.2023 को जनपद के कासगंज, सहावर एवं पटियाली विकासखण्ड परिसर में विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार कराने एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांगजन पेंशन एवं निराश्रित महिला पेंशन हेतु नवीन आवेदन कराने, पेंशन से आधार सीडिंग कराने एवं फैमिली आई डी के लिए आधार कार्ड एकत्रित कराने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प में समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं प्रोबेशन विभाग द्वारा पेंशन योजनान्तर्गत कुल 93 नवीन लाभार्थियों के आवेदन कराये गये। 44 लाभार्थियों का पेंशन से आधार प्रमाणीकरण कराया गया। 60 लाभार्थियों के आधार कार्ड फैमिली आई हेतु एकत्रित किये गये। विकासखण्ड कासगंज में कुल 240 लाभार्थियों ने, विकासखण्ड पटियाली में कुल 160 लाभार्थियों ने एवं विकासखण्ड सहावर में कुल 105 व्यक्तियों ने तीनों विभागांे से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने हेतु कैम्प में प्रतिभाग किया।
जनपद के विकासखण्ड सोरों, अमांपुर एवं सिढ़पुरा में दिनांक 13.06.2023 दिन मंगलवार को सुबह 10.00 बजे से 2.00 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जायेगा।