सांसद के निर्देश पर तीन दिन भाजपाइयों ने देखी फिल्म द केरला स्टोरी, फिल्म समाज के लिए प्रेरणादायक - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सांसद के निर्देश पर तीन दिन भाजपाइयों ने देखी फिल्म द केरला स्टोरी, फिल्म समाज के लिए प्रेरणादायक

 

कासगंज। शहर के नावल्टी टाकीज में सांसद राजवीर सिंह राजू भैया के निर्देश पर जनपद की तीनों विधान सभाओं के भाजपा कार्यकर्ताओं को द केरला स्टोरी फिल्म निशुल्क दिखाई गई। गुरुवार को तीसरे दिन भी भाजपाइयों ने द केरला स्टोरी फिल्म देखी। फिल्म देखने वाले भाजपाइयों ने स्टोरी से सबक लेने की बात कही। 


बता दें कि द केरला स्टोरी फिल्म एक घटना पर आधारित बनाई गई है। इस मूवी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा टैक्स फ्री कर दिया गया। इसके बाद कासगंज में भाजपा नेताओं ने फिल्म देखी और समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से सांसद राजवीर सिंह ने तीनों विधान सभाओं के भाजपा कार्यकर्ताओं को फिल्म निशुल्क दिखाने के निर्देश दिए। सांसद के निर्देश पर ही गत मंगलवार, बुधवार के बाद गुरुवार को भी फिल्म निशुल्क दिखाई गई।



गुरुवार को कासगंज विधान सभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने फिल्म को देखा और समाज को नया संदेश देने वाली फिल्म बताया। गुरुवार को फिल्म देखने के दौरान नवल कुलश्रेष्ठ, कौशल साहू, राकेश अग्रवाल, शरद गुप्ता, डा. आदर्शमोहन राठी, यशवीर राजपूत, संजय पुंढीर, मनोज शर्मा, बबलू ठाकुर, डा. खूब सिंह, सुनील पांडेय, कुलदीप प्रतिहार, प्रशांत राजपूत, श्यामू यादव, पवन यादव, हरी सिंह बघेल, प्रशांत कश्यप, अखंड प्रताप सिंह, कपिल लोधी, केके सक्सेना मौजूद रहे।

Post Top Ad