छात्र नेता रजत मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी संबोधित महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

छात्र नेता रजत मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी संबोधित महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन

 

 _छात्रो से अवैध वसूली करना विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए निन्दा का विषय है: छात्र नेता रजत मिश्रा, 


आज़ादी के 75 वर्ष होने पर हमने इस बार भले ही आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया हो परंतु शिक्षा के क्षेत्र मे कल्याणकारी राज्य की स्थापना हम अभी भी बहुत पिछड़े हुए हैं। छात्र जिनको भारत का भाग्य विधाता कहा जाता है वहीं इन्ही भाग्यविधाताओ के साथ कई प्रकार का शोषण भी सदियों से देखा जा रहा है। इन दिनों महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली मण्डल की जो एक समय प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी थी, आज सवालो के घेरे मे आरोपित हो रही है। ताज़ा मामला जिले के छात्र नेता रजत मिश्रा ने उठाया व देश के महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा जिसमें कुछ समस्याओं को मुख्य रूप से वर्णित करा कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों मे परीक्षा करवाने की व्यवस्था पूरी तरह त्रुटिपूर्ण है जिससे छात्रों की कक्षाएं संचालित नहीं हो पाती। छात्रों से संकलित सर्वे के हिसाब से छ: महीने के सेमेस्टर में केवल ठीक से 2 महीने की शिक्षण कार्य हो पाता है। महाविद्यालय विश्वविद्यालय के संरक्षण मे अवैध वसूली के संस्थान बन गये है और विश्वविद्यालय द्वारा जो हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी प्रयोग की जा रही है वो केवल और केवल इस समय अवैध वसूली का साधन और अवैध वसूली साध्य बन गई है। जिस पर ना ही जल्दी कॉल रिसीव होती है और ना ही कॉल लगती है और ना ही ईमेल का जवाब आता है। अगर कॉल रिसीव हो भी जाए तो उचित समाधान करने की जगह सीधा विश्वविद्यालय बरेली आने को कह देते हैं। जो दूरदराज के छात्र-छात्राओं द्वारा कठिन व असुविधा का कार्य है।  साथ साथ बताया की विश्वविद्यालय पर शुल्क का भुगतान करते हुए वेबसाइट में गड़बड़ी होने के कारण कई बार छात्रों से दो बार शुल्क का भुगतान हो जाता है और छात्र जब फीस रिफंड के लिए फॉर्म भरते हैं तो उस पर कभी कार्यवाही नहीं होती भारतीय जनता पार्टी युवा जिला मंत्री  सचिन सैनी   ने बताया की विश्वविद्यालय व महाविद्यालय द्वारा जो तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है उसके समाधान के लिए छात्र संघ चुनाव  वहाल करना ही एकमात्र विकल्प है। महाविद्यालय में स्वच्छता व पेयजल की व्यवस्था होनी चा युवा नेता आशुतोष मिश्रा  ने   उक्त प्रकरण के संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने बताया कि छात्रो से अवैध वसूली करना विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए निन्दा का विषय है अगर जल्द उक्त ज्ञापन मे वर्णित समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय को छात्रों की निराशाजनक प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेकर छात्रों के हित मे  उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया और कहा कि छात्रों के साथ अन्याय बिल्कुल भी सहनीय  नहीं है। ज्ञापन देने वालों में 






सचिन सैनी, आशुतोष मिश्रा, निर्वेश, सूरज, भरत राणा आदि लोग शामिल थे। नेतृत्व में जिलाधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित किया था प्रांजल मिश्रा आशुतोष मिश्रा सचिन साहनी संतराम भरत राणा प्रांजल मिश्रा रामवीर विनोद कुमार सूरज यादव अवनीश आए मान सुरजीत कुमार आर्यन सुशील सिंह अनुराग शिव गुप्ता अनस ऋषभ फैजान रजा ऋषभ सत्य प्रकाश रितिक कश्यप हिमांशु वर्मा प्रियांशु कुमार विपिन कुमार मोहित कुमार भरत कुमार दिव्यांशु शिवम आदि लोग मौजूद रहे   सचिन सैनी आशुतोष मिश्रा इन सभी लोगों का आभार व्यक्त

Post Top Ad