छः माह से बेतन न मिलने पर संविदाकर्मियों ने दिया उपखंड अधिकारी को शिकायती पत्र , की शीघ्र बेतन दिलाने की मांग ।
बीते छः माह से कर रहे है बिना बेतन काम , बेतन न मिलने से जीवन यापन हुआ मुश्किल ।
जनपद कासगंज । जनपद कासगंज में बिधुत विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे संविदाकर्मी बीते छः माह से बेतन न मिलने से परेशान है । संविदाकर्मियों का कहना है कि वे छः वर्षों से विधुत विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अब वेतन रुकने से उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है । जिसे लेकर संविदाकर्मी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंच लिखित शिकायती पत्र देकर शीघ्र बेतन दिलाने की मांग की है ।
लिखित शिकायती पत्र के अनुसार - संविदा कर्मियों की शिकायत है कि पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिल रहा है , संविदा कर्मियों को पारिवारिक व आर्थिक स्थिति से गुजरना पड़ रहा है और काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है सभी संविदा कर्मियों की आर्थिक स्थिति गंभीर है जिसके कारण अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं संविदा कर्मियों ने मिलकर रुके हुए वेतन को शीघ्र दिलवाने की उपखंड अधिकारी से मांग की है । इस मौके किशनपाल, प्रमोद कुमार,ओमप्रकाश,राहुल कुमार,संजय कुमार, विनोद कुमार व अन्य संविदाकर्मी मौजूद रहे।