कासगंज
अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत यूपी-112 पीआरवी-3672 पर तैनात कर्मचारीगण द्वारा प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
आज दिनांक 12.06.2023 समय करीब रात्रि 02.30 बजे सूचनाकर्ता श्रीमती रामवती पत्नी राजेश नि0 ग्राम फरीदनगर थाना सोरों जनपद कासगंज द्वारा डायल 112 पर सूचना दी कि उसके पति राजेश ने 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस घर पर रखा हुआ है ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम फरीदनगर सूचनाकर्ता के घर के पास पहुचें तो सूचनाकर्ता के घर के बाहर पति-पत्नी मे झगड़ा हो रहा था । पति राजेश को समय करीब सुबह 03.30 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।
अभियुक्त से हुई बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर मुकद्दमा आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।