कहां पकड़े गए कितने अपराधी देखें पूरी रिपोर्ट। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कहां पकड़े गए कितने अपराधी देखें पूरी रिपोर्ट।

 थाना सहावर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 



          पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद  में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर श्री राजू निषाद  के नेतृत्व  में दिनांक 02.06.2023  को थाना  सहावर  पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त सतेन्द्र उर्फ पंचम पुत्र महेन्द्रपाल निवासी ग्राम मऊ थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज को समय करीब 22.15 बजे यात्री शैड के पास बडा गांव को जाने वाली सडक पर से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस जिन्दा 315 बोर नाजायज बरामद हुए ।


          अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सहावर पर मु0अ0सं0 147/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है  ।  

 ................


 दुष्कर्म के अपराध में वांछित शातिर अभियुक्त को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार 


         आज दिनांक 04.06.2023 को वादिया / पीडिता  द्वारा थाना गंजडुणडवारा  पर एक तहरीर दी कि अभि0 उवैस पुत्र खालिद निवासी ग्राम समसपुर थाना गजडुण्डवारा जनपद कासगंज  उम्र करीब 25 वर्ष द्वारा वादिया की  इच्छा के विरुद्ध उसके साथ बुरा काम (बलात्कार) कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी व तीन लाख रूपये की जमीन जबरदस्ती विक्रय कराकर रूपये लेने के सम्बन्ध में दी गयी । वादिया द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा  पर मु0अ0सं0 161/23 धारा 376/504/506/406 भा0दं0वि0  पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

         पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली  दीप कुमार पंत के नेतृत्व में आज दिनांक 04.06.2023 को दुष्कर्म के अपराध में वांछित मु0अ0सं0 161/23 धारा 376/504/506/406 भा0दं0वि0  में नामित अभि0 उवैस पुत्र खालिद निवासी ग्राम समसपुर थाना गजडुण्डवारा जनपद कासगंज उम्र करीब 25 वर्ष को सहावर अड्डा कस्बा गंजडुण्डवारा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को बाद चिकित्सीय परीक्षण न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

...................


नाजायज असलाहो से फायरिंग कर विवाद करने वाले दबोचे


           पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज  जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद मे वांछित अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.06.2023 को थाना क्षेत्र अमांपुर के ग्राम गेंदूपुरा में दो पक्षों में हुए विवाद में पंजीकृत 133/23 धारा 147/148/149/323/506/307 भादवी में वांछित अभियुक्तगण 01.विमल पुत्र रतिभान उर्फ नन्नू 02.राजभान पुत्र बृसभान 03. जयभान पुत्र बृसभान निवासी गण ग्राम गेंदूपुरा थाना अमांपुर जनपद कासगंज को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम रानमाऊ गौशाला के पास से समय करीब 9:30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 01 अदद देसी राइफल 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 01 देसी तमंचा 315 मय एक खोका एक जिन्दा कारतूस 315  बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना अमापुर पर मु0अ0स0 133/23 धारा 147/148/149323/506/307 व धारा 25/27 आयुध अधिनियम की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तगणों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

..................


थाना कासगंज पुलिस ने 04 वारंटीयों को किया गिरफ्तार 


              अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों पर वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 04.06.2023 को कासगंज पुलिस द्वारा 04 वारण्टी अभियुक्त 01. कामिल पुत्र नूरहसन निवासी इस्माइलपुर रोड मोहल्ला नवाब थाना व जनपद कासगंज 02. भूरा उर्फ अर्जुन पुत्र सोरेन सिंह निवासी मनौटा थाना व जनपद कासगंज 03. कादिर पुत्र वजीरूद्दीन निवासी मोहल्ला बड्डू नगर थाना व जनपद कासगंज 04. गोपाल पुत्र नत्थू कुशवाह निवासी मोहल्ला हुल्का बड्डू नगर थाना व जनपद कासगंज।  को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । 

Post Top Ad