थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 वारंटी को किया गिरफ्तार,
दिनांक 05.06.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त करू पुत्र रामप्रसाद निवासी हुसैनपुर थाना सोरों जनपद कासगंज को गोलकुआ तिराहे से सुन्नगढी रोड ट्रांसफार्मर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । जिसके कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर मु0अ0सं0 295/23 धारा 60आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
...................
थाना कासगंज पुलिस द्वारा 06 वारंटी गिरफ्तार
दिनांक 05.06.2023 को क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर कासगंज पुलिस द्वारा 06 वारण्टी अभियुक्त 01. राजेन्द्र कुमार पुत्र रामगोपाल नि0 जखारुद्रपुर भिटौना थाना व जनपद कासगंज 02. आनन्द कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0 तबालपुर थाना व जनपद कासगंज 03. प्रदीप कुमार पुत्र केवल सिंह नि0 साहब वाला पेच माल गौदाम रोड थाना व जनपद कासगंज 04. अमरपाल सिहं पुत्र देव सिंह नि0 नौरथा थाना व जनपद कासगंज 05.शकील पुत्र महमूद नि0 चामुण्डा गेट मौ0 नवाब थाना व जनपद कासगंज 06.मानिक चन्द्र पुत्र राम प्रसाद नि0 मौसमपुर थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
...................
थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 01 सटोरिया शिकंजे में ।
दिनांक 05.06.2023 में थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त 1. मूलचन्द पुत्र तेज सिंह नि0 ग्राम नौगाँव थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को ग्राम नौगाँव सुभाष इण्टर कॉलेज के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 1450 रूपये नकद एवं जुआं/सट्टा खेलने की सामग्री बरामद की गई । अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सिढ़पुरा पर मु0अ0सं0 120/2023 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
................
थाना पटियाली पुलिस ने 01 शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
दिनांक 05.06.2023 को क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पन्त के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01 शातिर अभियुक्त राजन उर्फ पिल्ला ठाकुर पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी ग्राम औरंगाबाद चौकी दरियावगंज थाना पटियाली जनपद कासगंज को श्यौरा मेला मन्दिर चौराहे के पास से समय करीब 09.40 बजे गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये हैं । जिसके आधार पर थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 158/23 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
.......................
दुष्कर्म करने वाले वांछित अपराधी को थाना कासगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दिनांक 05.06.2023 को दुष्कर्म के अपराध में वांछित अपराधी गनेश पुत्र तोतराम निवासी ग्राम मोहनपुरा थाना व जनपद कासगंज को नदरई तिराहे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।