जानलेवा हमला करने वाले 02 शातिर वांछित अपराधियों को थाना कासगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार,
*घटनाक्रम –* वादी भानूप्रताप सिंह पुत्र नरेश कुमार नि0 गंगेश्वर कालोनी पाल नगर थाना व जनपद कासगंज ने थाना पर तहरीर दी कि दिनांक 04.06.2023 को समय करीब 10.00 बजे रात्रि मेरा पुत्र मयंक गाड़ी के चालक विकास को बुलाने मिशन चौराहा स्थित प्रशान्त गुप्ता के घर गया था वहां पर विकास उर्फ गोलू पुत्र राजू नि0 मिशन चौराहा व एक अन्य लड़का मोनू मौजूद मिला । विकास उर्फ गोलू द्वारा मेरे पुत्र मयंक को रिवाल्वर (प्रशान्त गुप्ता की लाइसेन्सी) दिखाना शुरू कर दिया मेरे पुत्र ने मना किया इतने में विकास द्वारा मेरे पुत्र मयंक के ऊपर गोली चला दी । जिससे मेरा पुत्र घायल हो गया। प्रकरण के सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 372/23 धारा 307 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी मु0अ0सं0 372/23 में साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 34 भादवि व 25/27 आयुध अधि0 की वृद्धि की गयी ।
दिनांक 04.06.2023 को विकास उर्फ गोलू द्वारा जिस रिवाल्वर से गोली चलायी थी उसके सम्बन्ध में वादी प्रशान्त गुप्ता पुत्र स्व0 श्री ओमपाल गुप्ता नि0 मिशन हास्पीटल थाना व जनपद कासगंज की तहरीर के आधार पर आज दिनांक 07.06.2023 को थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 376/23 धारा 381 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी मु0अ0सं0 376/23 में साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी ।
*कार्यवाही –* पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में स्थानीय पुलिस की दो टीमें गठित की गयी । गठित टीमों द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 07.06.2023 को मुखबिर की सूचना पर मु0सं0सं0 372/23 धारा 307/34 भादवि व 25/27 आयुध अधि0 व मु0अ0सं0 376/23 धारा 481/411 भादवि से सम्बन्धित 02 शातिर वांछित अभियुक्तगण 1.विकास उर्फ गोलू पुत्र राजू निवासी मिशन चौराहा थाना व जनपद कासंगज 2.मोनू पुत्र शिवशंकर निवासी सिरसाबदन थाना मारहरा जनपद एटा को अहरौली फाटक पश्चिमी भाग कासगंज से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ –* अभियुक्त विकास उर्फ गोलू से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि मेरा गाड़ी मालिक भानूप्रताप मुझे समय पर तनख्वा नहीं देता है तथा गाली गलौच करता है । इसी बात का बदला लेने के लिए मैंने योजना बनायी । मुझे जानकारी थी कि दिनांक 03.06.2023 को मोनू का मकान मालिक प्रशान्त गुप्ता खाटू श्याम तीर्थ यात्रा पर चले गये है इसी दौरान यह रिवाल्वर मेरे साथी मोनू ने अपने मालिक प्रशान्त गुप्ता के घर से चोरी करके मुझे दे दी थी और हम लोग घर के बाहर मिशन चौराहे पर जाकर खड़े हो गये थे तभी कुछ देर बाद मेरे गाड़ी मालिक का लड़का मुझे बुलाने के लिए आया जिसे हम लोग बहाने से मोनू के मकान मालिक के घर ले गये थे जिससे बदला लेने के लिए मैंने योजनाबद्ध तरीके से मयंक को गोली मार दी और वहां से भाग गये थे ।
..................
थाना सहावर पुलिस ने 01 वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार ।
दिनांक 07.06.2023 को थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वांछित अपराधी उपवन उर्फ पवन कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी मौहल्ला अवन्तीबाई कुज सहावर गेट थाना व जनपद कासगंज को बस अड्डा कासगंज से समय 12.10 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।