आज कल योगी सरकार का हंटर ऐसे घूम रहा है जैसे श्री कृष्ण का सुदर्शन चक्र, यह चक्र अपराधियों को किनारे लगाने का काम कर रहा है । वहीं अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस भी अपना काम बखूबी निभा रही है जिसकी कार्यवाही जारी है , थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा जिला बदर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश ।
दिनांक 20.06.2023 को थाना सिढ़पुरा पुलिस ने जिला बदर आरोपी मलखान सिंह पुत्र गणेश निवासी पिलखुनी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को आरोपी के घर से गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी की गिरफ्तारी के आधार पर थाना सिढ़पुरा पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया और न्यायालय कासगंज के समक्ष पेश किया गया ।