आज शैक्षिक व सामाजिक संस्था लक्ष्य द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा के आवास पर NEET , परीक्षा मे उत्तीर्ण व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के प्रतिभाशाली छात्र / छात्राओ को सम्मानित किया । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आज शैक्षिक व सामाजिक संस्था लक्ष्य द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा के आवास पर NEET , परीक्षा मे उत्तीर्ण व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के प्रतिभाशाली छात्र / छात्राओ को सम्मानित किया ।

 आज शैक्षिक व सामाजिक संस्था लक्ष्य द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा के आवास पर NEET ,   परीक्षा  मे उत्तीर्ण व  इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा  के प्रतिभाशाली छात्र /  छात्राओ को सम्मानित किया ।

नीट परीक्षा मे नीतेश प्रताप सिंह राजपूत पुत्र श्री हरीशंकर आर्य  7317 रैक,मोनिका राजपूत पुत्री श्री  नेम  सिंह राजपूत  रैक 5345 आदि को सम्मानित किया ।

इस अवसर पर  नीट परीक्षा मे उत्तीर्ण  अभ्यर्थियों  को निशुल्क कोचिंग देने वाले जिला संगठन मंत्री संजीव राजपूत,   मनोज राजपूत  प्रवक्ता  इंटर कॉलेज ढोलना विशेष सहयोगी इन्जीनियर संघ के जिलाध्यक्ष  इन्जी.भगत सिंह  जी को भी सम्मानित किया गया।






 प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा ने बताया कि लक्ष्य संस्था का  मूल उद्देश्य समाज के प्रतिभाशाली एवं मेधावी छात्रों एवं छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें शिक्षित व समृद्ध कर समाज का उत्थान एवं विकास  करना  है।  प्रांतीय संगठन मंत्री मदन राजपूत ने बताया  कि संस्था निर्धन, जरुरतमंद  प्रतिभाशाली बच्चो का  हर सम्भव सहयोग करती है चाहे वह कोचिंग ,किताबों की व्यवस्था या शुल्क प्रतिपूर्ति आदि के लिए भी हर संभव प्रयास करती है इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा  ने अपने संबोधन में कहा कि सभी मेधावी छात्रों को अपने छात्र जीवन कड़ी मेहनत करके अपने द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य की प्रतिपूर्ति करनी चाहिए लक्ष्य की पूर्ति केवल और केवल परिश्रम के माध्यम से की जा सकती सम्मान समारोह के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनार सिंह वर्मा ने कहा के जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता केवल मेहनत के बल पर आप सफल हो सकते हैं अतः कड़े परिश्रम और मेहनत करें निरंतर उच्च पदों पर आसीन होकर अपने माता पिता का नाम रोशन करने के साथ-साथ समाज का नाम भी रोशन करे और आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बनकर उन्हें भी प्रेरित करें इस अवसर पर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी  डा0 मोनू राजपूत      संरक्षक करन सिह ,  के के.   जयवीर सिंह,  ठाकुर दास इन्जीनियर भगत सिंह 

आदि  उपस्थित थे।

Post Top Ad