जनपद कासगंज
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज की उपस्थिति में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी गण के साथ की गई समीक्षा गोष्ठी, गोष्ठी के दौरान दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 11.06.2023 को पुलिस कार्यालय कासगंज में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा श्री राजीव कृष्ण द्वारा सर्वप्रथम गार्द रूम व पार्किंग शेड का फीता काटकर उद्घाटन किया तत्पश्चात श्रीमान एडीजी सर द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित की उपस्थिति में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी गण व थाना प्रभारी गण के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी, गोष्ठी के दौरान अधीनस्थों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये –
1. इस दौरान श्रीमान एडीजी सर द्वारा महिला पुलिस कर्मियों द्वारा बीट भ्रमण, एंटी रोमियो व पुलिस कर्मियों की फुट पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान दिया ।
2. अपराधियों के सत्यापन हेतु प्रचलित अभियान (आपरेशन पहचान) के सम्बन्ध में तत्काल सभी अपराधियों का सत्यापन कराकर प्रतिदिन अपलोड करना सुनिश्चित करे ।
3. क्षेत्राधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी कि उनके सर्किल में जितने भी माल मुकदमाती वाहन, लावारिश वाहन मौजूद है उन सब की सूची तैयार करा ले तथा माननीय न्यायालय एवं सम्बधित मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर वाहनों का निस्तारण कराये ।
4. मलखाना के सभी माल़ क्यूआर कोड के साथ जोड़कर ऑनलाइन एंट्री दर्ज की जाए।
5. सभी घटनाओं को गम्भीरता से लेकर तुरन्त कार्यवाही की जाये ।
6. थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ सौम्य एवं शालीनता से व्यवहार किया जाये एवं उनकी समस्याओं को सुनकर अतिशीघ्र निराकरण किया जाये ।
7. खनन माफिया, भू-माफिया, शराब माफिया एवं अपराधिक माफियाओं का चिन्हीकरण करके उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये ।
8. सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र के अपराधियों की सूची तैयार कर ले तथा उनके विरूद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही करे ।
9. लम्बित विवेचनाओं का अतिशीघ्र निस्तारण करे ।
10. किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अवैध कार्य (जुआ, सट्टा व शराब की बिक्री) को किसी भी दिशा में न होने दिया जाये ।
उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी गण मौजूद रहे ।