एटा -
25000/- का इनामियां अपराधी जीशान बंजारा पुत्र भूरा बंजारा निवासी मेवली थाना हाथरस जक्शन जनपद हाथरस को किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुनील कुमार त्यागी के पर्यवेक्षण में थाना मारहरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 92/21 धारा 380/457 भादवि में करीब 2 साल से वाँछित चल रहे 25000/- के इनामियां अपराधी जीशान बंजारा पुत्र भूरा बंजारा निवासी मेवली थाना हाथरस जक्शन जनपद हाथरस को पिवारी चौकी के पास कासगंज मथुरा रोड़ से समय 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त जीशान उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
जीशान बंजारा पुत्र भूरा बंजारा निवासी मेवली थाना हाथरस जक्शन जनपद हाथरस (25000/- इनामी थाना मारहरा जिला एटा से)
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 92/21 धारा 380/457 भादवि थाना मारहरा जनपद एटा (वाँछित)
2. मु0अ0सं0 234/21 धारा 398/401/411 भादवि कोतवाली देहात एटा (वाँछित)
3. मु0अ0सं0 155/21 धारा 379/411 भादवि थाना बागवाला जनपद एटा (वाँछित)
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल -
1. थानाध्यक्ष श्री सत्यपाल सिंह
2. उ0नि0 श्री अनिल यादव
3. है0का0 91 कर्मवीर सिंह
4. है0का0 46 प्रदीप कुमार राणा
5. का0 54 अंकित कुमार
6. का0 832 कृष्ण कुमार
7. महि0का0 41 शिवानी