UP की SDM ज्योति मौर्य की खबर सुर्खियों में छा जाने के बाद से जैसे ही सोशल मीडिया पर खबर वाइरल हुई वैसे ही पोस्ट और कमेंट्स की आँधी सी आ गई है. यह दावा किया जा रहा है कि अब कोचिंग सेंटरों में जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही पत्नियों को उनके पति घर वापस बुला रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के बरेली में चीनी शुगर मिल की महाप्रबंधक ज्योति मौर्य (PCS अधिकारी) और प्रयागराज में एक सरकारी सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य (4th class ) का किस्सा कौन नहीं जानता ये किस्सा तो सुर्खियों में छा चुका है.
ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी ज्योति पर रिश्ते में धोखा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. पति ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शादी के बाद उसने ज्योति को पढ़ाने में काफी पैसा पानी की तरह बहाया (खर्च किया) और जब वह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परीक्षा में चयनित होकर अधिकारी बन गई तो उसने दगा दे दिया. आरोप है कि ज्योति के यूपी के पीसीएस अधिकारी मनीष दुबे संग रिश्ते बन चुके हैं.
उधर, आलोक की पत्नी ज्योति मौर्य ने इन सारे आरोपों को दरकिनार किया है. PCS अधिकारी ज्योति ने कहा, ''सारे आरोपों की जांच मेरे ऊपर के अधिकारी कर रहे हैं.'' बहरहाल, यूपीपीएससी की तैयारी कर अधिकारी बनने वाली एसडीएम साहिबा और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक मौर्य का मामला अब मीडिया में सुर्खियां तेजी से बटोर रहा है.
135 पत्नियों की पढ़ाई छूटी, यह दावा किया जा रज है।
सोशल साइट्स पर लोग तरह-तरह के कमेंट लिखकर कभी आलोक तो कभी यूपी सरकार की अधिकारी ज्योति मौर्य को निशाना बना रहे हैं. इन दिनों सोशल साइट्स पर यह लिखा जा रहा है कि प्रयागराज में 135 लोगों ने अपनी उन पत्नियों को अपने घर वापस बुला लिया है, जो UPPCS की तैयारी कर रही थीं. यही नहीं, कुछ महिला यूजर्स का दावा है कि उनके पति ने भी ज्योति मौर्य की घटना को मद्देनजर उनकी भी PCS की तैयारी बीच में ही छुड़वा दी है.
इन वायरल पोस्ट की जब तहकीकात करने मीडियाकर्मी प्रयागराज के एक कोचिंग पहुंचे, तो वहां के छात्र-छात्राओं और टीचर्स ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को पूरी तरह से नकार दिया. खासकर विवाहित युवतियों ने कहा कि यह सारी बातें सिर्फ सोशल मीडिया पर हैं, वास्तविक रूप से सब बातें झूठी हैं.
पति-पत्नी का रिश्ता' विश्वास पर ही टिका होता है
प्रयागराज की मिसेज जायसवाल यूपीपीसीएस की कोचिंग कर रही हैं. विवाहिता शहर के बैंक रोड स्थित सागर अकादमी में पढ़ने आती हैं. मीडिया कर्मियों से बातचीत में मिसेज जायसवाल बोलीं, ''पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है. मेरे पति मुझ पर विश्वास करते हैं. मुझे खुद को कोचिंग लेने आते हैं और छोड़ने जाते हैं. सोशल मीडिया पर चल रही बातें झूठी हैं. उनमें किसी तरह की कोई सत्यता नहीं है. :-
एक अन्य कोचिंग में यूपीपीसीएसी की तैयारी कर रहे लड़के और लड़कियों का भी यह कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल दावे बिल्कुल झूठे हैं. उनके साथ बीते दिनों से पढ़ने वाली शादीशुदा महिलाएं में से कोई भी पढ़ाई छोड़कर नहीं गई है. सभी पहले की तरह कोचिंग आ रही हैं. सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट्स से गलत दावे किए जा रहे हैं.
कोचिंग करने आईं लड़कियों के मुताबिक, उनके साथ भी कई शादीशुदा महिलाएं हैं और कोचिंग भी कर रही हैं और आज तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है. सभी शादीशुदा महिलाएं हर दिन कोचिंग में पढ़ाई करने और तैयारी करने आती हैं. क्लासेज जॉइन करती हैं और अपने घर जाती हैं.
कोचिंग संचालक ने नकारे दावे
वहीं, यूपीपीसीएस और यूपीएससी की तैयारी कराने वाले कोचिंग के टीचर ओम प्रकाश शुक्ला का कहना है, जो भी ट्विटर या फेसबुक पर चल रहा है, वह सब गलत है. वास्तविक रूप से मेरी कोचिंग या मेरे अगल-बगल की कोचिंग सेंटर्स से कोई शादीशुदा छात्रा घर वापस नहीं लौटी. मेरे संपर्क में और भी कोचिंग संचालक हैं, लेकिन इस तरह की बात किसी भी कोचिंग से सामने नहीं आई है. सोशल साइट्स पर चल रही बातें बेबुनियाद और झूठी हैं.
क्या है ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का पूरा मामला
यूपी के पंचायती राज विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक मौर्य ने बरेली में तैनात पत्नी ज्योति मौर्य (पीसीएस अधिकारी) और उसके प्रेमी मनीष दुबे (होमगार्ड कमांडेंट) पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. पीड़ित पति ने धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
WhatsApp चैट आई सामने- PCS ज्योति पर अब पति ने लगाया हत्या की साजिश का गम्भीर आरोप,
बता दें कि साल 2015 में आलोक मौर्य की पत्नी का यूपीपीसीएस परीक्षा में चयन हुआ था. कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद ज्योति वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. पीड़ित पति का आरोप है कि पीसीएस अधिकारी का प्रेमी गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है और इसी अधिकारी के साथ उसकी पत्नी का अवैध सम्बन्ध है.
आलोक मौर्या ने बताया कि साल 2010 में उसकी शादी वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्या के साथ से हुई थी. 2015 में ही उसने जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया. पीड़ित पति का आरोप है कि साल 2020 में उसकी पत्नी होमगार्ड कमांडेंट के संपर्क में आई और फिर मुझसे दूर होती चली गई. पीड़ित का आरोप है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है. क्या पत्नी ने SDM बनकर पति को दिया धोखा? जानकारी के लिए बने रहिये TIME TV NEWS के साथ।