अखिल भारतीय लोधी अधिकारी, कर्मचारी संघ आलोक अलीगढ़ की बैठक दिनांक 2 जुलाई को समय 12:30 से मानदीप I T I रेलवे कालोनी , गीता विहार रामघाट रोड पर लोधी समाज के समग्र विकास, रोज़गार व गुणवता पूर्ण शिक्षा से सम्बंधित रही जिसमें केवल सरकारी सेवकों (कार्यरत/सेवा निवृत्त)आलोक सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में अतिबल सिंह राजपूत ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय संयोजक श्री विश्वनाथ सिंह ने दिल्ली से पधारे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हम शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक, व्यवसायिक एवं रोज़गार के क्षेत्रों में अन्य समाजों की तुलना में काफ़ी पिछड़े है उन्होंने कहा कि जब तक इन सभी क्षेत्रों में समाज का विकास नहीं होगा तब तक न तो समाज और न ही देश का विकास सम्भव है। समाज के विकास से ही देश का विकास जुड़ा हुआ है इसलिए सभी मिलकर आलोक के समाज के समग्र विकास के मिशन को सफल बनायें ।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अलीगढ़ की शैक्षिक संस्थाओं को स्थापित कर अलीगढ़ में शिक्षा की अलख जगाने वाले के समाज पाँच प्रमुख शैक्षिक संस्थानों के संस्थापकों को आलोक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय समाज विचारक श्रीहुकुमसिंह देशराजन जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में आलोक राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी सेवकों का एकमात्र संगठन है। वैसे तो समाज में शिक्षा शिक्षा की सलाह देने वाले तमाम संगठन है परन्तु आलोक सलाह देने के बजाए ज़मीनी स्तर पर शैक्षिक संस्थानों के निर्माण और रोज़गार के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और जो समाज में शैक्षिक क्रांति के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।
अलीगढ़ प्रवास के अंतिम चरण में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपूत जी एवं राष्ट्रीय संयोजक श्री विश्वनाथ सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह एवं राष्ट्रीय समाज विचारक श्रीहुकुमसिंह देशराजन जी द्वारा अमर शहीद महारानी अवंति बाई चौराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था और वहाँ पर उपस्थिति सभी सभासदों को आलोक स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया है। मूर्ति स्थल के ख़राब रख रखाव और वहाँ फैली गंदगी देख कर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपूत जी दुःखित हुए एवं वहाँ उपस्थित समाज के सभी सभासदों से अनुरोध किया कि वह स्वयं रुचि लेकर शहीदी स्थल का सौन्दर्यीकरण नगर निगम से मिलकर अवश्य कराएं।
आलोक के तीनों कार्यक्रमों का आयोजन आलोक अलीगढ़ के अध्यक्ष श्री अमर सिंह द्वारा किया एवं कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक श्री कौशलेन्द्र सिंह राजपूत जी द्वारा किया गया।