जनपद कासगंज
डायल 112 हेतु चयनित कर्मचारियों को पुलिस कार्यालय में दिया गया व्यवहारिक प्रशिक्षण । अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा कुल 32 कर्मचारियों को वितरित किए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र ।
पुलिस कार्यालय सभागार में दिनांक 12.06.2023 से शुरु हुए डायल 112 हेतु चयनित हुए कर्मचारियों का 18 दिवस के प्रशिक्षण का आज दिनांक 04.07.2023 को समापन हुआ । समापन पर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित कर ईमानदारी, कर्तव्यपरायणता के साथ ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया गया । प्रशिक्षण में कुल 32 कर्मचारियों (17 हेड कान्सटेबल, व 15 कांस्टेबल) ने प्रतिभाग किया । प्रशिक्षक उदयपाल व नवनीत कुमार एवं डायल 112 प्रभारी रूपकिशोर निगम द्वारा कर्मचारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर क्राइमसीन को सुरक्षित करना, घायल को प्राथमिक उपचार प्रदान करना आदि से राहत एवं बचाव कार्य व आपदा प्रबंधन एवं यातायात प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई । वरिष्ठ नागरिकों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार एवं उनकी समस्याओं का वरीयता के आधार पर निवारण करना व पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य, दिनचर्या के संबंध में जानकारी दी गई । घटनास्थल पर बिना विलम्ब के तत्काल मौके पर पहुंचना एवं जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को देना आदि का प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण के दौरान क्राइम सीन पर ले जाकर व्यवहारिक प्रशिक्षण का ज्ञान कराया गया ।