हरी मिर्च 400 के पार अदरक 320 टमाटर 140 ...लोगों का हरी सब्जियों ने बिगाड़ा बजट - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

हरी मिर्च 400 के पार अदरक 320 टमाटर 140 ...लोगों का हरी सब्जियों ने बिगाड़ा बजट

 देश के कई जगहों पर सब्जियों और फलों के भाव सातवें आसमान पर हैं जिससे लोगों का बजट बिगड़ गया है। टमाटर, प्याज में पहले से ही भारी कीमतें देखने को मिल रही हैं। वहीं अदरक व हरी मिर्च , अन्य सब्जियों पर भी काफी बढोत्तरी देखने को मिल रही है। जिससे नॉर्मल लोगों का काफी बजट बिगड़ गया है।


कई शहरी इलाकों में प्याज की कीमत 150 ₹ किलो हो गई है इतना ही नहीं टमाटर के बाद हरी मिर्च की कीमत भी लोगों को रुलाने लगी है। अदरक और हरी मिर्च की कीमत 350 से 400 रुपये किलो को छू गई है। कोलकाता में हरी मिर्च की कीमत 350-400 रुपये किलो हो गई है। वहीं अदरक के दाम भी कुछ कम नहीं 320 से 350 रुपये किलो धड़ल्ले से बिक रहा है।


Post Top Ad