5000₹ इनामियाँ,पुलिस मुठभेड़, अबैध शराब , नशीला पाउडर का धंधा, ऐसे अपराधी कई थाना पुलिस ने किये गिरफ्तार - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

5000₹ इनामियाँ,पुलिस मुठभेड़, अबैध शराब , नशीला पाउडर का धंधा, ऐसे अपराधी कई थाना पुलिस ने किये गिरफ्तार

5000 ₹ का इनामियाँ पुलिस मुटभेड़ में चढ़ा पुलिस के हत्थे

कासगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट/डकैती की घटना में वांछित 05 हजार के इनामिया अपराधी को थाना ढोलना पुलिस ने पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 बुलेट बाइक व नकद 25000/- रु0 बरामद ।


घटना का विवरण-  दिनांक 26.05.2023 को वादी इन्द्रजीत पुत्र मोहनलाल नि0 शेरपुर थाना गंगीरी जनपद अलीगढ के साथ अभि0 ब्रजेश पुत्र प्रेमपाल नि0 मलसई ने सस्ती मो0सा0 दिलवाने के बहाने अपने साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से लूट/डकैती की घटना को अंजाम दिया था ।इस के संबंध में थाना ढोलना पर मुकद्दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई । विवेचना के दौरान किये गए साक्ष्य संकलन के आधार पर 06 और आरोपी 1. अनमोल, 2. प्रवेन्द्र, 3. अंकित, 4. संदीप, 5. विशाल व 6. सूरज उर्फ बौना के नाम प्रकाश में आए तथा कुछ धाराओं की बढोत्तरी की गई थी तथा दिनांक 26.06.2023 को 04 अभि0 गण 1. विशाल पुत्र चन्द्रप्रकाश 2. सूरज उर्फ बौना पुत्र मुकेश 3. प्रवेन्द्र पुत्र राजपाल सिंह 4. नगेन्द्र उर्फ नागेश पुत्र नौजारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । तथा शेष आरोपियों के ऊपर पुलिस अधीक्षक कासंगज द्वारा 05-05 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।

कार्यवाही - पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद कासगंज में अपराध शून्य की नीति पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 20/21.07.2023 की रात्रि में समय करीब 23.00 बजे थाना ढोलना पुलिस गांव तवालपुर से पहले रजवाहे पुलिया के पास चैकिंग कर रही थी कि तभी एक बाइक गढी हरनाठेर की तरफ से आती हुई दिखाई दी पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल को टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया तभी मोटर साइकिल पर बैठे बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया । पुलिस टीम द्वारा स्वयं को बचाते हुए पर्याप्त पुलिस बल प्रयोग करते हुए बदमाशों की मो0सा0 को गिरा दिया तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिसकी पहचान ब्रजेश पुत्र प्रेमपाल नि0 मलसई के रुप में हुई जोकि मु0अ0सं0 140/23 में वांछित व इनामिया है तथा अन्य 03 अभियुक्त अनमोल, संदीप, व अंकित अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 01 नाजायज तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व मोके से 01 बुलेट मोसा0 UP38D2839 बरामद की गई है । 

आरोपी की गिरफ्तारी व उससे हुयी बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना ढोलना  पर मुकद्दमा  पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है ।

पूछताछ का विवरण –  पकड़े गये आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि लगभग 02 महीने पहले सस्ती मोटर साइकिल दिलाने के बहाने की गई लूट की घटना में हम लोग शामिल थे इसलिए पुलिस से छिपते घूम रहे थे तथा मेरी मो0सा0 के सीट के नीचे मेंने 25000 रु0 छिपा रखे हैं । अभियुक्त की निशानदेही पर 25000 रु बरामद किये गए हैं ।

......................


कासगंज पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार कब्जे से हथियार व नसीला पदार्थ बरामद।

अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना कासगंज पुलिस द्वारा 04 शातिर अभियुक्त गण को किया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस व 540 ग्राम नशीला पाउडर बरामद ।

               पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध शून्य की नीति पर आपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर  अजीत चौहान के नेतृत्व में दिनांक 20/21.07.2023 की रात्रि में कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 04 शातिर अभियुक्त गण 1.शिवम पुत्र रामप्रताप 2. रवि पुत्र रोशनलाल 3. शाहरुख पुत्र जहीर 4. शाहिल पुत्र शकील को सौरभ ढावे के पास अमापुर बाई पास रोड से समय करीब 1.00 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है गिरफ्तार अभिगण के कब्जे से 02 अवैध तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 540 ग्राम डायजापाम पाउडर बरामद किया गया है जिसके संबंध में थाना कासगंज पर अभि0 गण के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है । अग्रिम आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है ।

..........................


कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष किया पेश ।


              दिनांक 21.07.2023 को क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर  वांछित आरोपी विजयपाल पुत्र रामलाल निवासी भाबरू थाना जुनाबई जनपद सम्भल को कासगंज वाईपास तिराहे से समय करीब   09.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

..............


अबैध कच्ची शराब सहित एक दबोचा


अवैध/कच्ची शराब रखने वालों के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, जनपद के थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।


           दिनांक 20.07.2023 को क्षेत्राधिकारी सहावर  राजू निषाद के नेतृत्व में थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त विजय सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम मऊ थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 22 क्वार्टर देशी शराब बरामद की गयी ।  जिसके आधार पर थाना सुन्नगढ़ी पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

  .............


थाना कासगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार 

              दिनांक 21.07.2023 को क्षेत्राधिकारी नगर  अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस द्वारा डाकखाने वाली गली के मोड, सोरों गेट कोतवाली कासगंज से वांछित आरोपी 01 हितेश पुत्र राजवीर सिंह निवासी नन्नी चौक मौ0 जय जय राम थाना व जनपद कासगंज 02. रिजवान पुत्र कल्लू निवासी चामुण्डा गेट मौ0 नबाव थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार आरोपियों को  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

.............


Post Top Ad